ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावससुराल न जाने पर पति ने पत्नी पर हसिया से किया वार

ससुराल न जाने पर पति ने पत्नी पर हसिया से किया वार

शहर कोतवाली के कुद्दूखेड़ा गांव में रविवार सुबह पत्नी से विवाद के बाद पति हमलावर हो उठा। पत्नी को कमरे में बंद कर पति ने उस पर हसिया से वार कर दिया। पति का रौद्र रूप देखकर महिला सहम उठी और उसने शोर...

ससुराल न जाने पर पति ने पत्नी पर हसिया से किया वार
Center,KanpurSun, 28 May 2017 11:18 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर कोतवाली के कुद्दूखेड़ा गांव में रविवार सुबह पत्नी से विवाद के बाद पति हमलावर हो उठा। पत्नी को कमरे में बंद कर पति ने उस पर हसिया से वार कर दिया। पति का रौद्र रूप देखकर महिला सहम उठी और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। महिला के शोर मचाते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने दीवार तोड़कर महिला को बचाया। इस बीच हसिया से पत्नी पर हमला करने वाले युवक को किसी तरह काबू में कर पुलिस को घटना की सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। साथ ही घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की मां ने अपने दामाद के विरुद्ध पुलिस में केस दर्ज कराया है। जिला इटावा के झींझक थाना क्षेत्र के मदारीपुर निवासी विकास राजपूत शनिवार को पत्नी सोनी के संग ससुराल शहर कोतवाली के कुद्दूखेड़ा आया हुआ था। बताते हैं कि रविवार सुबह विकास ने पत्नी से घर वापस चलने की बात कही। मगर किसी बात पर सोनी ने वापस जाने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर पति पत्नी में कहासुनी के बाद विवाद शुरू हो गया। रविवार सुबह जैसे ही सोनी की मां राजवती व पिता रमेश घर से काम के लिए बाहर निकले। तभी विकास ने पत्नी सोनी को कमरे में बंद कर लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान उसने उस पर हसिया से वार कर दिया। पति से जानलेवा हमला किए जाने पर सोनी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। सोनी के शोर को सुनकर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। यहां उन्होंने पहले तो दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, मगर विकास से दरवाजा न खुलने पर उन्होंने कमरे की दीवार तोड़ दी। दीवार टूटते ही सबसे पहले उन्होंने सोनी को कमरे से बाहर निकाला। फिर विकास को काबू में किया और पुलिस को सूचना दी। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस आरोपी विकास को कोतवाली ले आई। वहीं हसिया के हमले से घायल सोनी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली पहुंची सोनी की मां राजवती ने बताया कि उनका दामाद शादी के बाद से बाइक व रुपए की मांग कर रहा था। रुपए न दिए जाने पर वह बेटी को प्रताड़ित करता रहता था। राजवती की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें