ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावजमीन के विवाद में दो पक्ष भिड़े, 12 लोग घायल

जमीन के विवाद में दो पक्ष भिड़े, 12 लोग घायल

सदर कोतवाली के एक गांव में रविवार को जमीन के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। झगड़े में करीब 12 लोग घायल हो गए। सदर कोतवाली के भतावां गांव के मजरा कालीचरनखेड़ा में रहने वाले श्रीकृष्ण ने दो बिसवा...

जमीन के विवाद में दो पक्ष भिड़े, 12 लोग घायल
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावSun, 25 Jun 2017 06:33 PM
ऐप पर पढ़ें

सदर कोतवाली के एक गांव में रविवार को जमीन के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। झगड़े में करीब 12 लोग घायल हो गए। सदर कोतवाली के भतावां गांव के मजरा कालीचरनखेड़ा में रहने वाले श्रीकृष्ण ने दो बिसवा जमीन के टुकड़े की रजिस्ट्री 2 लोगों के नाम कर दी थी। गांव में ही रहने वाले शिवकुमार ने पहले श्रीकृष्ण से जमीन का टुकड़ा खरीदा। वहीं श्रीकृष्ण ने उसी जमीन को दोबारा चंद्रभान को बेच दी। इस बीच रविवार की सुबह चंद्रभान जमीन पर नींव खुदाई करवा रहा था। तभी अपने कब्जा साबित करते हुए शिवकुमार मौके पर पहुंच गया और जमीन से हटने की बात कही। मगर जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम होने की बात कहकर दोनों लोगों में विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों से 2 दर्जन लोग मौके पर पहुंच गए। जहां कुछ ही देर में ही दोनों पक्षों के बीच पहले तो लाठी चली, उसके बाद ईंट पत्थर चलने शुरू हो गए। जिसमें एक पक्ष से चंद्रभान, उसकी पत्नी चंद्रावती, पावर्ती पत्नी प्रकाश, कुलदीप पुत्र मंशाराम, अनिल, आशीष पुत्र प्रकाश व दूसरे पक्ष से शंकर पुत्र मैकू, शिव कुमार पुत्र राधे लाल, संतोष पुत्र शंकर, रामरती पत्नी रामबालक, शिवदुलारी पत्नी भीमसेन गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कई लोग ऐसे भी थे। जो मामूली रूप से घायल हुए थे। 2 पक्षों में विवाद की सूचना मिलते ही 100 नंबर की कई वाहन मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस कर्मियों ने घायलों को आनन फानन जिला अस्पताल भेजा। अस्पताल में एक साथ एक दर्जन घायलों के पहुंच जाने से अफरा तफरी मच गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने गंभीर रूप से घायल लोगों का पहले इलाज करना शुरू किया। मगर तभी कुछ लोगों ने इलाज की बात को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इमर्जेंसी वार्ड में हंगामा होने पर पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझा कर शांत करवाया। जबकि मामले को लेकर दोनों पक्षों से पुलिस को अपने अपने अभिलेख दिखाए जाते रहे। पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर ले ली और जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें