ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावउन्नाव में ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, घंटों लगा रहा जाम

उन्नाव में ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, घंटों लगा रहा जाम

चकलवंशी में उन्नाव-हरदोई मार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के समय ट्रकों के चालकों सहित तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। क्षतिग्रस्त वाहन के...

उन्नाव में ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, घंटों लगा रहा जाम
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावSun, 25 Jun 2017 05:49 PM
ऐप पर पढ़ें

चकलवंशी में उन्नाव-हरदोई मार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के समय ट्रकों के चालकों सहित तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। क्षतिग्रस्त वाहन के मार्ग पर खड़े हो जाने से 2 घंटे तक जाम लगा रहा। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया और बाद काफी मशक्कत के बाद आवागमन चालू करवा सकी। माखी थाना क्षेत्र के खुमानखेडा गांव के निकट रविवार की सुबह दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। एक ट्रक बांगरमऊ से उन्नाव जा रहा था। तभी दूसरा ट्रक के सामने से आ जाने से हादसा हो गया। भिड़ंत के बाद उन्नाव की ओर जा रहा ट्रक सड़क पर बेडा हो गया। जिससे उन्नाव हरदोई मार्ग पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणो के सहयोग से ट्रक में फंसे घायल चालकों व क्लीनर को किसी तरह बाहर निकाला गया और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हसनगंज थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी ट्रक चालक तौहिद (30) पुत्र मोहम्मद साजिद की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि अन्य घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्नाव से हरदोई की ओर जा रहा ट्रक चालक को झपकी आ गई और गाड़ी दाहिने बहक गई। तभी हरदोई से उन्नाव की ओर जा रहे ट्रक चालक ने बचने की कोशिश में ट्रक को दाहिने तरफ मोड दिया और दोनों ट्रक की टक्कर हो गई। क्षतिग्रस्त ट्रक सड़क पर फंस जाने से 2 घंटे तक मार्ग जाम रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटवा कर जाम खुलवाया। जाम में फंसे वाहनों पर सवार लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें