ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावफर्जी तरीके से लाखों रुपए निकालने की जांच कमेटी करेगी

फर्जी तरीके से लाखों रुपए निकालने की जांच कमेटी करेगी

बिछिया ब्लॉक की चार ग्राम पंचायतों से 16 लाख रुपए फर्जी तरीके से निकालने के बाद तीन और ग्राम पंचायतों से बगैर प्रधान की जानकारी के सेक्रेटरी द्वारा रुपए निकालने का मामला प्रकाश में आया है। सभी गांवों...

फर्जी तरीके से लाखों रुपए निकालने की जांच कमेटी करेगी
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावWed, 23 Aug 2017 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बिछिया ब्लॉक की चार ग्राम पंचायतों से 16 लाख रुपए फर्जी तरीके से निकालने के बाद तीन और ग्राम पंचायतों से बगैर प्रधान की जानकारी के सेक्रेटरी द्वारा रुपए निकालने का मामला प्रकाश में आया है। सभी गांवों की जांच दो सदस्यीय अधिकारियों की टीम करेगी। सीडीओ ने जांच रिपोर्ट तीन दिन के भीतर प्रस्तुत करने के भी निर्देश हैं। प्रधानों की शिकायत पर खण्ड विकास अधिकारी बिछिया ने सीडीओ को अपनी रिपोर्ट मंगलवार को भेजी थी। इस रिपोर्ट पर सीडीओ ने दो सदस्यीय जांच कमेटी बनाई। जांच कमेटी में जिला पंचायत राज अधिकारी व अग्रणी बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम को शामिल किया गया है। इन अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह सेके्रटरी रजनीकांत पाण्डेय के आवंटित सभी गांवों की जांच उनकी तैनाती से लेकर अब तक करें। जांच रिपोर्ट तीन दिन के भीतर प्रस्तुत करें। जांच में शिकायत सही पाई गयी तो सम्बंधित के विरुद्व एफआईआर कराने के निर्देश दिए गए हैं। ग्राम पंचायत पवई, कुईथर, सकरन और बिछिया के प्रधानों के बाद मझखोरिया, इछौली व मुलुकगड़ार की भी जांच करने के निर्देश बीडीओ ने दिए। इस ग्राम पंचायतों के प्रथम खाते में विकास कार्यों के लिए आई धनराशि सेक्रेटरी ने फर्जी प्रधानों के हस्ताक्षर करके निकलवा लिया। चार ग्राम पंचायतों के खाते से 16 लाख 36 हजार 720 रुपए बाकी तीन ग्राम पंचायतों से करीब 6 लाख रुपए निकाले गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें