ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशगोरखपुर:सीएम योगी आज 13535 किसानों को बाटेंगे कर्जमाफी प्रमाणपत्र

गोरखपुर:सीएम योगी आज 13535 किसानों को बाटेंगे कर्जमाफी प्रमाणपत्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोरखपुर जिले के प्रत्येक ब्लाक से आए 13535 किसानों को 56.48 करोड़ रुपये का ऋण मोचन का प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। बुधवार की देर रात तक कृषि विभाग के...

गोरखपुर:सीएम योगी आज 13535 किसानों को बाटेंगे कर्जमाफी प्रमाणपत्र
गोरखपुर, श्रीकृष्ण त्रिपाठीThu, 21 Sep 2017 09:39 AM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोरखपुर जिले के प्रत्येक ब्लाक से आए 13535 किसानों को 56.48 करोड़ रुपये का ऋण मोचन का प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। बुधवार की देर रात तक कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी इस किसान ऋण मोचन प्रमाण पत्र एवं आयोजन को सफल बनाने के लिए जुटे रहे। इस योजना के अंतर्गत जिले में तीन चरणों में कुल 76517 किसानों को लाभ प्रदान किया जाना है। 

गुरुवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के क्रीड़ा संकुल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ दोपहर एक बजे आएंगे। उनके साथ गोरखपुर जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह एवं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं स्थानीय विधायक भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के हाथों ऋण मोचन प्रमाण पत्र 35 किसानों को वितरित कराया जाएगा। बुधवार को कार्यक्रम की सफलता के लिए जिलाधिकारी राजीव रौतेला, एडीएम चन्द्रभूषण त्रिपाठी, रजनीश चन्द्र, प्रभुनाथ, बलराम, उप निदेशक कृषि संजय सिंह दिन भर सक्रिय दिखे। 

किसान ऋण मोचन योजना प्रथम चरण

13538 किसान लाभाविंत
12361 किसान सामान्य एवं पिछड़ी जाति के होंगे लाभांवित
1130 अनुसूचित जाति के किसान लाभावित होंगे
 0044किसान अनुसूचित जनजाति के होंगे लाभावित
56.74 करोड़ रुपये माफ होंगे
1474 किसान जिनका दस हजार से कम माफ होगा ऋण
7595 किसान जिनकी 10 हजार से 50 हजार तक माफ होगा ऋण
4466 किसानों का 50 हजार से अधिक का ऋण होगा माफ
1319 किसानों का 01 लाख रुपया से अधिक का ऋण होगा माफ
अब तक: सभी किसानों का बकाया ऋण उनके बैकों को लौटाया जा चुका है।

किसान ऋण मोचन योजना द्वितीय चरण

15148 किसान होंगे लाभावित
13918 किसान सामान्य एवं पिछड़ी जाति के होंगे लाभांवित
1185 अनुसूचित जाति के किसान लाभावित होंगे
0045 किसान अनुसूचित जनजाति के होंगे लाभावित
64.07 करोड़ रुपये माफ होंगे
1667 किसान जिनका 10 हजार से कम माफ होगा ऋण
8482 किसान जिनकी 10 हजार से 50 हजार तक माफ होगा ऋण
4999 किसानों का 50 हजार से अधिक का ऋण होगा माफ
अब तक: दूसरे चरण के किसानों के लिए सोमवार को ही शासन को धनराशि का डिमांड प्रेषित किया जा चुका है। उम्मीद है कि शुक्रवार तक ऋण लेने वाले किसानों के बैंकों को रकम लौटा दी जाएगी। 

किसान ऋण मोचन योजना का तृतीय चरण

तीसरे चरण में 48032 किसान लाभावित होंगे। इसके लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। किसानों के खातों को आधार से लिंक कराया जा रहा है। एक अक्तूबर तक सभी को इस योजना लाभ दिया जाना है। 

किसानों को लाने 230 परिवहन निगम विभाग की बसें रवाना

जिले के 19 ब्लाकों में किसानों को आयोजन स्थल लाने के लिए 230 बसे बुधवार की शाम रवाना कर दी गई। इन्हीं बसों से किसान गुरुवार की सुबह आयोजन स्थल आएंगे और पुन: इन्हीं बसों से उन्हें वापस ब्लाक पर छोड़ा जाएगा। लाभार्थियों की बसों को चम्पा देवी पार्क में खड़ा किया जाएगा। 

किसानों को मिलेगा फलहार एवं लंच पैकेट
किसानों को रोडवेज की बसों में ही फलाहार एवं लंच के पैकेट एवं एक लीटर बोतल बंद पानी उपलब्ध कराया जाएगा। 

सेक्टरों में बांटा आयोजन स्थल

आयोजन स्थल को कई सेक्टरों में बांटा गया है जिसमें 13500 किसानों को बैठने के लिए 16 सेक्टर निर्धारित हैं जिनमें प्रत्येक में 750 किसान बैठेंगे। 

और 1546 किसानों एक से अधिक स्थानों से लिया ऋण

योजना के अंतर्गत आधार कार्ड की शर्त जोड़े जाने के कारण 1548 किसान ऐसे मिले जिन्होंने एक से अधिक स्थानों से ऋण लिया है। ऐसे किसानों को योजना के तीसरे चरण में विकल्प दिया जाएगा कि वे कोई एक ऋण माफ करा सकते हैं। 

एक नजर इधर भी डालिए

83 लाख रुपये आयोजन खर्च
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऋण मोचन प्रमाण वितरण के इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में 83 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं। इनमें 35 लाख रुपये आयोजन पर और 48 लाख रुपये परिवहन इंतजाम पर खर्च हो रहे हैं। इस कार्यक्रम में 13535 किसान शामिल होंगे। 

600 से ज्यादा कर्मचारी लगाए गए

जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में 150 कर्मचारी पिछले तीन दिनों से रात 2 बजे तक सेवाएं दे रहे हैं जबकि फिल्ड में 450 से ज्यादा कर्मचारी दिन रात सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को यहां तक लाया जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें