ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर रेल हादसा:14 घंटे बाद भी ट्रैक से नहीं हटे कोच ,ये 10 ट्रेनें हुईं प्रभावित

मुजफ्फरनगर रेल हादसा:14 घंटे बाद भी ट्रैक से नहीं हटे कोच ,ये 10 ट्रेनें हुईं प्रभावित

खतौली में ट्रेन हादसे के करीब 14 घंटे बाद भी क्षतिग्रस्त कोचों को ट्रैक से नहीं हटाया जा सका है। बताया जा रहा है कि देर रात 3:00 बजे दिल्ली और अंबाला डिवीजन से 140 टन की दो बड़ी क्रेन मौके पर पहुंची...

Rescue work in train
1/ 2Rescue work in train
kaling utkal express
2/ 2kaling utkal express
खतौली, हिन्दुस्तान टीमSun, 20 Aug 2017 04:12 PM
ऐप पर पढ़ें

खतौली में ट्रेन हादसे के करीब 14 घंटे बाद भी क्षतिग्रस्त कोचों को ट्रैक से नहीं हटाया जा सका है। बताया जा रहा है कि देर रात 3:00 बजे दिल्ली और अंबाला डिवीजन से 140 टन की दो बड़ी क्रेन मौके पर पहुंची और बचाव राहत कार्य शुरू किया। सुबह 8 बजे तक की यह स्थिति थी कि ट्रैक से केवल उन्हीं कोचों को हटाया जा सका था, जो सीधे खड़े हुए थे। तिलकराम इंटर कॉलेज और चौधरी जगत सिंह के घर में घुसे ट्रेन के डिब्बे अभी तक ज्यों की त्यों पड़े हुए हैं। खतौली में राहत और बचाव कार्य जोरो पर चल रहा है। एनडीआरएफ के साथ कई स्वयंसेवी संगठन भी सुबह से लगे हैं।



मुजफ्फरनगर में कलिंग उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 50 की मौत 100 घायल

कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस हादसा: हर तरफ चीख पुकार और खून में लथपथ लोग

ये ट्रेनें हुईं प्रभावित

14681, नई दिल्ली-जालंधर इंटर सिटी गाजियाबाद-कुरुक्षेत्र-अंबाला होकर जाएगी।

12055, नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस हापुड़, मुरादाबाद के रास्ते आएगी। 

14645, दिल्ली-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस गाजियाबाद-कुरुक्षेत्र-अंबाला होकर जाएगी

12903,मुंबई सेंट्रेल-अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र -अंबाला होकर जाएगी

18237,विलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस नई दिल्ली -कुरुक्षेत्र अंबाला होकर जाएगी 

12205, नई दिल्ली-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस वाया शामली-टपरी होकर जाएगी 

12018, देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस वाया शामली होकर जाएगी 

19020, देहरदादून-बांद्रा एक्सप्रेस वाया शामली-हजरत निजामुद्दीन होकर जाएगी। 

19032, हरिद्वार-अहमदाबाद योग एक्सप्रेस वाया शामली -दिल्ली शाहदरा होकर जाएगी।

14512, सहारनपुर-इलाहाबाद नौचंदी एक्सप्रेस, सहारनपुर -मेरठ के बीच रद्द रहेगी, मेरठ सिटी से इलाहाबाद जाएगी।

कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस हादसा: जानिए जरूरी हेल्पलाइन नंबर

उधर, देर रात करीब 2:30 बजे बचाव और राहत में जुटी टीमों में तिलक राम इंटर कॉलेज के सामने पलटे हुए डब्बे के नीचे से एक महिला और किशोर की लाश को निकाल लिया। बताया जा रहा है कि जो डिब्बे अभी तक पलटे हुए हैं, उनके नीचे कुछ और लाशें होने की संभावना है।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर में शनिवार शाम पौने छह बजे भीषण ट्रेन हादसा हुआ। कलिंग -उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतरने से 50 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 लोग घायल हो गए। ये ट्रेन हरिद्वार  की ओर जा रही थी, तभी पटरी से उतर गई और ये हादसा हुआ। 

मुजफ्फरनगर रेल हादसा: लाइन पर चल रहा था काम, उत्कल को नहीं दिया कॉशन

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें