ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसपा मेरी : नई पार्टी नहीं बनाऊंगा, अखिलेश के सारे निर्णय गलत-मुलायम, VIDEO

सपा मेरी : नई पार्टी नहीं बनाऊंगा, अखिलेश के सारे निर्णय गलत-मुलायम, VIDEO

अखिलेश यादव के ऐलान के बाद आज मुलायम सिंह यादव ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि वे फिलहाल कोई नई पार्टी नहीं बना रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि वे अखिलेश के किसी भी निर्णय से सहमत नहीं हैं। मुलायम...

सपा मेरी : नई पार्टी नहीं बनाऊंगा, अखिलेश के सारे निर्णय गलत-मुलायम, VIDEO
लखनऊ, लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Sep 2017 12:47 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिलेश यादव के ऐलान के बाद आज मुलायम सिंह यादव ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि वे फिलहाल कोई नई पार्टी नहीं बना रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि वे अखिलेश के किसी भी निर्णय से सहमत नहीं हैं। मुलायम सिंह यादव ने तीखे अंदाज में कहा कि अखिलेश ने भरोसा तोड़ा है। तीन महीने बाद अध्यक्ष पद की कमान देने की बात पर कहा कि जो अपनी बात का पक्का नहीं है वो जीवन में सफल नहीं हो सकता है। उन्होंने आगे कहा, जो वादा करके निभाता नहीं है, उसका क्या भरोसा करना। जो अपने बाप का नहीं हुआ वो किसी और का क्या होगा।

बड़ी बातें

5 अक्टूबर को होने वाला राष्ट्रीय सम्मेलन में नहीं जाऊंगा मैं

डिंपल चुनाव चुनाव लड़े ना लड़े ये उनका निजी मामला है, मैं क्या बोलूं

अभी पार्टी का ऐलान नहीं लेकिन जल्द ही सब कुछ सामने लाऊंगा

अखिलेश के किसी भी फैसले से सहमत नहीं हूं

देश के सबसे बड़े नेता ने कह दिया है कि जो पिता का नहीं, वो किसी का नहीं, इससे बड़ी बात क्या है

यूपी सरकार की कथनी और करनी में फर्क है। 

अखिलेश बेटा है उसे आशीर्वाद देता रहूंगा।

अखिलेश यादव का ऐलान- डिंपल अब कभी नहीं लड़ेंगी चुनाव

अखिलेश ने बीते दिनों राज्य सम्मेलन में आस्तिन का सांप इस शब्द का इस्तेमाल किया था, मुलायम सिंह ने कहा, अखिलेश से पूछना चाहिए था कि आखिर कौन है आस्तिन का सांप। इस बैठक में शिवपाल उनके साथ नहीं थे। पिछले 15 महीने से सपा के अंदर कलह जारी है, लेकिन अब तक इसका कोई समाधान नहीं हो पाया है।

इससे पहले सपा के राज्य सम्मेलन में अखिलेश यादव ने कहा था कि पिताजी का आशीर्वाद उनके साथ है और हमेशा रहेगा। हालांकि उन्होंने शिवपाल यादव पर निशाना जरूर साधा था। 

सपा राज्य सम्मेलन : अखिलेश बोले, बनावटी समाजवादियों से बचना होगा, नेताजी का आशीर्वाद हमारे साथ 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें