ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशनहीं टूटेगा साथ: अखिलेश ने फिर चौंकाया, कहा- कांग्रेस से जारी रहेगा गठबंधन

नहीं टूटेगा साथ: अखिलेश ने फिर चौंकाया, कहा- कांग्रेस से जारी रहेगा गठबंधन

सपा कुनबे में विधानसभा चुनाव पूर्व छिड़ी रार फिर तेज हो गई है। एक तरफ सपा संरक्षक मुलायम सिंह कह रहे हैं कि कांग्रेस ने मुझे बरबाद कर दिया है। अगर अखिलेश ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से हाथ न मिलाया...

Madan.tiwariसंवाददाता,कानपुरTue, 09 May 2017 02:50 PM

अखिलेश ने फिर चौंकाया, कहा- कांग्रेस से जारी रहेगा गठबंधन

अखिलेश ने फिर चौंकाया, कहा- कांग्रेस से जारी रहेगा गठबंधन1 / 3

सपा कुनबे में विधानसभा चुनाव पूर्व छिड़ी रार फिर तेज हो गई है। एक तरफ सपा संरक्षक मुलायम सिंह कह रहे हैं कि कांग्रेस ने मुझे बरबाद कर दिया है। अगर अखिलेश ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से हाथ न मिलाया होता तो पार्टी का ये हश्र न होता। वहीं दूसरी तरफ उरई में अखिलेश ने बड़ा बयान देकर फिर सबको चौंका दिया। अखिलेश ने कहा कि आगे भी कांग्रेस से गठबंधन जारी रहेगा। 2019 के लोकसभा व 2022 के विधानसभा चुनावों में जीत के लिए जनता से मेल जोल बढ़ाया जायेगा।

ये भी पढ़ें: मेरठ में योगी: गेहूं बिक्री केंद्र पहुंचे सीएम, गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

उरई के कालपी और कानपुर में एक निजी कार्यक्रम में पत्नी डिंपल के साथ आए पूर्व सीएम अखिलेश यादव नेताजी मुलायम सिंह के बयान उन्हें सीएम बनाकर भूल की, पर सीधे तो कटाक्ष नहीं किया लेकिन इतना जरूर कहा कि यह सवाल नेताजी से ही पूछो कि आखिर उन्होंने भूल क्यों की। साथ कहा कि नेता जी यादव का आशीर्वाद होता तो प्रदेश में सपा की सरकार बन जाती। उनके बिना सरकार बनाना मुश्किल है। 

ये भी पढ़ें: बीजेपी MLA की डांट के बाद IPS ने लिखी पोस्ट, मेरे आंसुओं को मेरी कमजोरी न समझना

भाजपा पर हला बोलते हुए उन्होंने कहा कि झूठे वादे कर लोगों को धोखा दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री अप्रत्यक्ष रूप से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बचाव में नजर आए। भाजपा और मीडिया पर हमलावर अखिलेश ने कहा कि केजरीवाल जैसा संकट किसी के भी सामने आ सकता है। कल तक सपा सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वालों की सरकार खुद कटघरे में हैं। सहारनपुर दंगा व जालौन गैंगरेप कांड इसका जीता जागता सबूत हैं।  प्रदेश सरकार ने भले ही समाजवादी योजनाओं को बंद कर दिया, जो भी योजना चलायी जाएं उसे गरीब तक पहुंचाया जाए। 

महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलायी थी डायल 100

महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलायी थी डायल 100 2 / 3

पूर्व सांसद डिंपल यादव ने कहा है कि सपा सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए डायल 100 शुरू की थी जो आज भाजपा सरकार में मिसाल है। समाजवादी डायल 100 से लाखों लोगों को फायदा हुआ है। तत्काल घटना स्थल पर पहुंचने से लोगों की मदद हो रही है। जनपद जालौन में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया पुलिस ने अभी तक पर्दा फाश नहीं किया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले उनकी ही सरकार में महिलाओं की आबरु लुटने लगी। 

बेटे को डांटना, पिता का अधिकार

बेटे को डांटना, पिता का अधिकार 3 / 3

अखिलेश यादव से जब पूछा गया कि मुलायम सिंह आए दिन बयान देने से घमासान मच जाता है तो उन्होंने कहा कि वो मेरे पिता है पिता को पूरा अधिकार होता है डांटना और सही रास्ता बताना। चाचा शिवपाल सिंह नई पार्टी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि उस बात को हम नहीं कहना चाहते हैं और बात को टाल दिया।