ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रआंधी से हाईटेंशन तार का खंभा व तार गिरा, बिजली आपूर्ति ठप

आंधी से हाईटेंशन तार का खंभा व तार गिरा, बिजली आपूर्ति ठप

दुद्धी ब्लाक के दुम्हान गांव में शुक्रवार के शाम आई आंधी से 11 हजार बोल्टेज का हाईटेंशन तार खंभा सहित जमीन पर गिर गया। इससे दुम्हान गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। शुक्रवार की शाम से बिजली आपूर्ति...

आंधी से हाईटेंशन तार का खंभा व तार गिरा, बिजली आपूर्ति ठप
Center,VaranasiSun, 28 May 2017 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

दुद्धी ब्लाक के दुम्हान गांव में शुक्रवार के शाम आई आंधी से 11 हजार बोल्टेज का हाईटेंशन तार खंभा सहित जमीन पर गिर गया। इससे दुम्हान गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। शुक्रवार की शाम से बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को उमस भरी गर्मी के साथ ही पेयजल समस्या से जूझना पड़ा। दुम्हान गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश सिंह, रामयाद, गोरख, गुलाब, जीतन, रामकेश, महेंद्र, हरिकिशुन आदि ने बताया कि गांव में शुक्रवार को आई आंधी से 11हजार वोल्टेज का तार टूटकर गिर जाने के वजह से हम लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा। बिजली आपूर्ति ठप होने से पेयजल की समस्या भी बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि इस भीषण गर्मी में बिजली न रहने से काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि तार टूटकर किसानों के खेत मे लटक रहा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश स्िंाह ने बताया कि इस सम्बंध में जानकारी देने के लिए जेई को कई बार मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन जेई ने फोन रिसीव नहीं किया। इससे शनिवार को भी तार व खंभा खेत में पड़ा रहा। ग्रामीणों ने गिरे पोल को सही करके बिजली आपूर्ति बहाल कराये जाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें