ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रलगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम हुआ सुहाना

लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम हुआ सुहाना

जिले में लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम काफी ठंडा हो गया है। रविवार को भी जिले के कई स्थानों पर झमाझम बारिश हुई। दुद्धी में सुबह से ही हो रही बरसात से बारिश का पानी लोगों के घरों व दुकानों...

लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम हुआ सुहाना
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रSun, 23 Jul 2017 03:17 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम काफी ठंडा हो गया है। रविवार को भी जिले के कई स्थानों पर झमाझम बारिश हुई। दुद्धी में सुबह से ही हो रही बरसात से बारिश का पानी लोगों के घरों व दुकानों में घुस गया है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव होने से आवागमन में भी लोगों को दिक्कत हुई। लगातार बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है। खेतों में चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। जिला मुख्यालय पर लगातार दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद शनिवार की शाम से बारिश रुकी रही। रविवार की सुबह धूप निकलने से एक बार फिर उमस बढ़ने लगी। दोपहर तक धूप रहने के कारण उमस बढ़ने लोग बेहाल नजर आए। दोपहर एक बजे के बाद मौसम फिर आसमान में बादल छाने लगे। देखते ही देखते दोपहर लगभग डेढ़ बजे से झमाझम बारिश शुरु हो गई। बारिश शुरु होते ही मौसम ठंडा हो गया और लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की। लगभग एक घंटे तक हुई झमाझम बारिश से मौसम काफी सुहाना हो गया। वहीं बारिश के कारण राबर्ट्सगंज नगर के धर्मशाला चौक, सिविल लाइन्स रोड आदि स्थानों पर सड़कों पर पानी भर गया। इससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत झेलनी पड़ी। लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से ग्रामीण इलाकों में खेतों में चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। अच्छी बरसात से किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। किसान इस बार धान की अच्छी पैदावार की संभावना जता रहे हैं। किसानों का कहना है कि अगर इसी तरह समय-समय पर बारिश होती रही तो निश्चित रूप से धान की पैदावार काफी बेहतर होगी। गोविन्दपुर प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में रविवार की दोपहर लगभग एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं अच्छी बरसात होने से खेतों में लबालब पानी भर गया। किसानों के चेहरे खुशी देखने को मिली। किसान खेती कार्य में तेजी से जुट गए हैं। इनसेट... बारिश से नालियों का पानी घरों में घुसा, लोग परेशान दुद्धी। स्थानीय कस्बा व आसपास के क्षेत्रों में लगातार दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश ने नगर पंचायत के विकास कार्यों की पोल खोलकर रख दिया है। नगर के विभिन्न वार्डो में नालियों का पानी दुकानों और घरों में घुस रहा है। बेबस लोग इस दुर्दशा पर आंसू बहा रहे है। कच्चे घरों में पानी घुसने के कारण लोगों में भय व्याप्त हो गया है। उनका कहना है कि अगर पानी इसी तरह से घर में घुसता रहा तो मकान भी गिर सकता है। नगर के वार्ड नंबर 3 में सियाराम अग्रहरि के कच्चे घर के बाहर पानी लग रहा है। उन्होंने बताया कि कहीं दीवार नीचे से पानी खाकर गिर न जाए। वार्ड नंबर एक के डॉक्टर पीके विस्वास, नीरज शर्मा, प्रदीप जायसवाल के घर में नाली का पानी घुस रहा है। वही प्रदीप के बगल में नाई की दूकान में भी पानी घुस गया तो लोग उसे निकालने के प्रयास में जुटे रहे। लोगों का कहना है कि बारिश से पूर्व यदि नालियों की सफाई हुई होती तो ऐसी समस्या नहीं आती। आकाशीय बिजली गिरने से फटी दीवार दुद्धी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दीघु गांव में रविवार की सुबह बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से राजकुमार के घर की दीवार फट गई। वहीं घर में मौजूद राजकुमार, उनकी पत्नी रीता देवी, मां चंदा व पुत्री काजल एवं पूजा को भी हल्का झटका महसूस हुआ। आकाशीय बिजली का झटका लगने से राजकुमार की मां चंपा देवी घंटे भर अचेत रही। इस घटना से पूरा परिवार दहशत में आ गया है। बारिश से टूटी रिटर्निंग वाल, पुलिया खतरे में महुली। दुद्धी ब्लाक के बघमंदवा गांव मे गेलहवा नाला पर तेरहवां राज्य वित्त से लगभग 15 लाख रुपये की लागत से क्षेत्र पंचायत से वर्ष 2012-13 मे पुलिया तथा रिटनिंग वाल का निर्माण कराया गया था। क्षेत्र में लगातार हुई बारिश से पुलिया की रिटर्निंग वाल टूटकर गिर गई है। वहीं पुलिया के भी टूटने का खतरा मंडराने लगा है। आशंका जताई जा रही है कि अगर फिर रिटर्निंग वाल नहीं बनाया जाता है तो पुलिया इसी बरसात मे बह सकताी है। गांव के शिवपूजन, शिवभजन, ामहाबीर, अनिल कुमार, बाबुलाल, राजदेव, नरायन आदि ने कार्यदायी संस्था पर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त पुलिया मे निर्माण के दौरान ही मानकों की जमकर धज्जियां उडाते हुए घटिया बालू बोल्डर का प्रयोग किया गया था। जिसका नतीजा आज सामने है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृस्ट कराते हुए निराकरण कराये जाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें