ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रआबकारी और पुलिस टीम पर पथराव, एसआई घायल

आबकारी और पुलिस टीम पर पथराव, एसआई घायल

आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बस स्टैण्ड स्वीपर बस्ती, कोटा बस्ती, चिल्काटांड़ में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बसस्टैंड स्वीपर बस्ती में आबकारी...

आबकारी और पुलिस टीम पर पथराव, एसआई घायल
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रFri, 14 Jul 2017 07:19 PM
ऐप पर पढ़ें

आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बस स्टैण्ड स्वीपर बस्ती, कोटा बस्ती, चिल्काटांड़ में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बसस्टैंड स्वीपर बस्ती में आबकारी और पुलिस टीम पर अवैध शराब बनाने वालों ने पथराव कर दिया। इस घटना में एक उपनिरीक्षक घायल हो गया। छापेमारी के दौरान कई कुन्तल लहन जब्त कर उसे नष्ट किया गया। 170 लीटर अवैध शराब भी बरामद की गयी। एक महिला समेत आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड, कोटा बस्ती और चिल्काटांड में औचक छापेमारी की। बस स्टैंड स्वीपर बस्ती में टीम पर पथराव किया गया। पत्थरबाजी से शक्तिनगर थाने के एक सब इंस्पेक्टर श्रीप्रकाश सिंह के सिर पर चोट आयी। उन्हें संजीवनी चिकित्सालय इलाज के लिए भेजा गया। पत्थर मारने वाला आरोपी सागर मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। एक महिला आरोपी मीना देवी पत्नी रामजी समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आबकारी विभाग की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 संजय कुमार उपाध्याय और थानाध्यक्ष शक्तिनगर भारतभूषण तिवारी ने बताया कि छापेमारी का कोई विरोध नहीं हुआ है। गैंगेस्टर में निरुद्ध रहे एक आरोपित ने पत्थरबाजी की जिसकी तलाश जारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें