ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रड्रेस वितरण में मानकों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई

ड्रेस वितरण में मानकों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई

ब्लाक संसाधन केन्द्र पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सचिवों को ड्रेस की गुणवत्ता के लिए प्रशिक्षण दिया गया। खण्ड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सैम्पल न मिलने व...

ड्रेस वितरण में मानकों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
Center,VaranasiWed, 24 May 2017 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

ब्लाक संसाधन केन्द्र पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सचिवों को ड्रेस की गुणवत्ता के लिए प्रशिक्षण दिया गया। खण्ड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सैम्पल न मिलने व ड्रेस वितरण में मानकों की अनदेखी की शिकायत पर क्रय समिति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने समितियों को बच्चे के नये रंग के ड्रेस वितरण करने और वितरण के नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में ड्रेस वितरण के लिए 25 मई तक समितियों का गठन कर दिया जाना है। ड्रेस वितरण करने की पूरी तैयारी जून माह में ही कर ली जाएगी। मानक व गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय में ड्रेस वितरण का सैम्पल जरूर रखा जाए। समितियां यह तय कर लें कि एक जुलाई से 15 जुलाई तक ड्रेस वितरण हो जाए। इस मौके पर न्याय पंचायत प्रभारी रमाशंकर विश्वकर्मा, विनोद, नन्दलाल सहित विद्यालयों के शिक्षक उपस्थिय रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें