ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रबेतहाशा बिजली कटौती पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका

बेतहाशा बिजली कटौती पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका

मनमानी बिजली कटौती के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन कार्यकर्ताओं ने रविवार को राबर्ट्सगंज मेन चौक पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने बिजली की हो रही अनियमित कटौती बंद किए जाने की मांग...

बेतहाशा बिजली कटौती पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रSun, 17 Sep 2017 05:19 PM
ऐप पर पढ़ें

मनमानी बिजली कटौती के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन कार्यकर्ताओं ने रविवार को राबर्ट्सगंज मेन चौक पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने बिजली की हो रही अनियमित कटौती बंद किए जाने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि अनियमित बिजली आपूर्ति को तत्काल बंद नहीं किया गया तो कार्यकर्ता आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष विवेक सिंह पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि जिला मुख्यालय पर 24 घंटे, तहसील मुख्यालय पर 20 घंटे तथा ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी। सरकार बने छह माह बीत जाने के बाद भी अब तक बिजली व्यवस्था में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। राधेश्याम व अभिनेष मौर्य ने कहा कि जिले के शहरी क्षेत्र में 12 से 14 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में महज चार से छह घंटे ही बिजली मिल रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बिजली आपूर्ति व्यवस्था में शीघ्र सुधार नहीं किया गया तो कार्यकर्ता आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर कौशल पटेल, अतुल दुबे, दिलीप पाल, दीपक दुबे आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें