ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शामलीपांच दिन से लापता युवक का शव खेत में पड़ा मिला

पांच दिन से लापता युवक का शव खेत में पड़ा मिला

गांव भूरा से पांच दिन से लापता युवक का शव गांव के एक ईख के खेत में पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि शव नीला पड़ा है। शव मिलने से परिजनों में कोहराम मचा है। एएसपी एवं कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।...

पांच दिन से लापता युवक का शव खेत में पड़ा मिला
हिन्दुस्तान टीम,शामलीSat, 16 Sep 2017 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

गांव भूरा से पांच दिन से लापता युवक का शव गांव के एक ईख के खेत में पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि शव नीला पड़ा है। शव मिलने से परिजनों में कोहराम मचा है। एएसपी एवं कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। युवक की अपहरण के बाद हत्या की आशंका जतायी जा रही है। हालांकि परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। गांव भूरा निवासी समरयाब पुत्र इस्लाम गत 11 सितम्बर की सुबह साढ़े नौ बजे घर से नाश्ता कर निकला था। वह तब से ही लापता चल रहा था। उसके न मिलने पर पीड़ित पिता की ओर से कोतवाली पर तहरीर दी गई थी। साथ ही गांव के दो युवकों पर दस सितंबर को समरयाब से 27 सौ रुपये की नगदी लूटने एवं विरोध करने पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया था। सुचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने पीड़ित व आरोपी दोनो युवको को कोतवाली पर लाकर पूछताछ उपरान्त आपसी समझौता करारकर छोड़ दिया था। इसके अगले दिन से ही समरयाब लापता हो गया था। शनिवार को गांव के ही कुछ लोगो ने कोतवाली कैराना पर सूचना दी कि गांव मे स्थित ईख के खेत मे गांव के ही समरयाब का स गला शव पड़ा हुआ है। कोतवाली प्रभारी धर्मेद्र सिंह पंवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में करने के पश्चात गहनता से जांच पड़ताल मे जुट गये। ग्रामीणो का कहना है कि शव को देखकर लगता है कि उसका अपहरण करने के पश्चात उसकी हत्या कर शव को ईख के खेत में फेंक दिया गया। घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा, सीओ कैराना वीरपाल सिंह व क्राइम ब्रान्च टीम के प्रभारी राजकुमार शर्मा ने भी पहुंचकर जानकारी हासिल की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें