ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरयुद्ध में मारा गया रावण, मेला का समापन

युद्ध में मारा गया रावण, मेला का समापन

परौर में चल रहे रामलीला मेले का रावण वध के साथ समापन हो गया। श्रीराम के साथ पूरी सेना लंका पर चढ़ाई कर देती है। मंदोदरी रावण को समझती हैं कि सीता को वापस कर दो, लेकिन रावण पर मंदोदरी की बात का कोई...

युद्ध में मारा गया रावण, मेला का समापन
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSat, 18 Nov 2017 10:45 PM
ऐप पर पढ़ें

परौर में चल रहे रामलीला मेले का रावण वध के साथ समापन हो गया। श्रीराम के साथ पूरी सेना लंका पर चढ़ाई कर देती है। मंदोदरी रावण को समझती हैं कि सीता को वापस कर दो, लेकिन रावण पर मंदोदरी की बात का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। युद्ध में श्रीराम मेघनाथ कुंभकर्ण का वध कर देते हैं। वहीं लाखों की संख्या में सैनिक मारे जाते हैं। रावण स्वयं मैदान पर आकर राम से युद्ध करने लगता है। राम के सभी अस्त्र रावण को मारने में फेल हो जाते हैं। राम की परेशानी देखकर विभीषण उनके पास पहुंचते हैं। राम से कहते हैं कि हे प्रभु रावण की नाभ में अृमत है। इस पर राम रावण की नाभ में बाण मारते हैं। बाण लगते ही रावण मर जाता है। रात में राज तिलक का नाटक मंचन किया गया। इस दौरान अध्यक्ष धर्मराज, नरेन्द्र सिंह, आरएन भदौरिया, ब्रजेश, जान मोहम्मद, हरदत्त आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें