ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरबारिश ने गुल कर दी शहर की बिजली, हाल-बेहाल

बारिश ने गुल कर दी शहर की बिजली, हाल-बेहाल

दोपहर बाद बारिश की वजह से शहर का बिजली का नेटवर्क लड़खड़ा गया। अब्दुल्लागंज, गोविंदगंज समेत कई बिजली घर साढ़े तीन घंटे तक बंद रहे। बहादुरगंज के हजारों उपभोक्ताओं को रात साढ़े नौ बजे तक सप्लाई नहीं...

बारिश ने गुल कर दी शहर की बिजली, हाल-बेहाल
Center,BareillyMon, 29 May 2017 11:47 PM
ऐप पर पढ़ें

दोपहर बाद बारिश की वजह से शहर का बिजली का नेटवर्क लड़खड़ा गया। अब्दुल्लागंज, गोविंदगंज समेत कई बिजली घर साढ़े तीन घंटे तक बंद रहे। बहादुरगंज के हजारों उपभोक्ताओं को रात साढ़े नौ बजे तक सप्लाई नहीं मिल पाई थी। सप्लाई गायब होने से लोगों के सामने संकट खड़ा हो गया।सोमवार को दोपहर बाद करीब चार बजे तेज बारिश शुरू हुई। बारिश से लोगों को राहत मिली, लेकिन बिजली गुल हो गई। पैना से गोविंदगंज को जोड़ने वाली 33 केवीए लाइन पर मांझा और लकड़ी पड़ी थी। उस पर पानी गिरने से आग लग गई। जिसके चलते गोविंदगंज और बहादुरगंज बिजली घर ठप हो गए। कई जगहों पर पेड़ों की डाल लाइनों पर टकराने से फाल्ट आ गया।इसी तरह पैना में फाल्ट आने की वजह से अब्दुल्लागंज बिजली घर भी बंद रहा। शाम करीब साढ़े सात बजे बिजली सही हो पाई। वहीं दूसरी तरफ बहादुरगंज में रात साढ़े नौ बजे तक ब्लैक आउट रहा। इस लाइन को पैना के 132 केवीए ट्रांसमिशन में फाल्ट के चलते बिजली गुल होना बताया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें