ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरमरीजों की आंख में आंसू देख विधायक का पारा हाई, लगाई फटकार

मरीजों की आंख में आंसू देख विधायक का पारा हाई, लगाई फटकार

घंटों से फर्श, स्लैप, स्ट्रेचर पर पड़े दर्द से कराह रहे मरीजों की आंखों में आंसू देख भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा का पारा हाई हो गया। वह अपने आपको रोक नहीं पाए और डाक्टर व स्टॉफ की लापरवाही को लेकर...

मरीजों की आंख में आंसू देख विधायक का पारा हाई, लगाई फटकार
Center,BareillyWed, 24 May 2017 12:22 AM
ऐप पर पढ़ें

घंटों से फर्श, स्लैप, स्ट्रेचर पर पड़े दर्द से कराह रहे मरीजों की आंखों में आंसू देख भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा का पारा हाई हो गया। वह अपने आपको रोक नहीं पाए और डाक्टर व स्टॉफ की लापरवाही को लेकर भड़क गए। विधायक ने स्टाफ की फटकार लगाई। मरीजों ने विधायक को घेर लिया। डाक्टर व स्टॉफ के लोगों पर इलाज में लापरवाही और बाहर से दवा लिखने की शिकायत की। इस पर विधायक की सीएमएस की कॉफी हॉटटॉक हुई। नाराज विधायक ने न सुधरने पर मुख्यमंत्री से शिकायत करने की धमकी दे डाली। साथ ही एक डाक्टर पर उसका मेडिकल स्टोर होने का आरोप लगा।तिलहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रोशनलाल वर्मा मंगलवार दोपहर चौक के केरूगंज मोहल्ला निवासी मरीज विनीता देवी के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। देखा कि ट्रामा सेंटर भरा हुआ था। विधायक को देख मरीज अपनी शिकायतें दर्ज कराने लगे। किसी ने एक, किसी ने दो, किसी ने तीन व किसी ने पांच घंटे से बेड न मिलने की बात कही। मरीजों की हालत को देख विधायक ने नाराजगी जताई। इसके बाद विधायक इंमरजेंसी वार्ड में पहुंचे। वहां 16 नंबर बेड पर भर्ती सिंधौली के नरेश बोले: सांस का मरीज हूं। कुछ दवा अस्पताल से मिल रहीं हैं, लेकिन कुछ बाहर से लिखी जा रहीं हैं। कटरा के फीलनगर मोहल्ला निवासी अमित बोले: 16 मई को हरदोई बाइपास पर एक्सीडेंट हो गया था। हादसे में दो वर्षीय बेटे रोहित की मौत हो गई थी। आर्थिक तंगी से गुजर रहा हूं। ऐसे में परिवार बाहर से लिखी दवा का खर्च नहीं उठा पा रहा हैं। पंकज द्विवेदी बोले: हरदोई जिले के पिहानी का रहने वाला हूं। दोबारा भर्ती हुआ हूं। लीवर व फेफड़ों की बीमारी है। सही उपचार करा दो। आपकी कृपा होगी। बीसलपुर की धनदेवी बोली: मां मुन्नी देवी को दो दिन पहले भर्ती कराया था। मां के पेट में पानी भरा है। डाक्टर केवल एक-दो बार ही देखने आएं हैं। मां रातभर दर्द से कराहती रहती हैं। इसी तरह कई लोगों ने विधायक के सामने अपना दर्द वयां कर किया। विधायक ने उन्हें सही इलाज का आश्वासन दिया। अस्पताल में दलाल का आरोप विधायक व सीएमएस की ट्रामा सेंटर के बाहर बातचीत हो रही थी। इसी दौरान एक अंजान व्यक्ति बार-बार विधायक व सीएमएस के बीच बोल रहा था। इस पर विधायक नाराज हो गए। बोले: अस्पताल में दलालों को फिट किया गया है। यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा। बेड की गंदी चादर पर बिफरे विधायक ने बेड की गंदी चादर को देख सीएमएस से नाराजगी जताई। सीएमएस ने बजट की बात कही। इस पर विधायक बोले: मुजबानी कोई बात नहीं की जाएगी, जो भी कहना है कि लिखित दीजिए। निस्तारण कराया जाएगा। बाहर से दवा लिखने पर नाराज विधायक रोशन लाल वर्मा बोले जिला अस्पताल में दवाएं भरपूर है, लेकिन कहां जाती है पता नहीं चलता। अगर किसी भी मरीज को दवा बाहर से लिखी गई, तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसकी शिकायत ऊपर तक की जाएगी। गर्भवती मरीज को नहीं मिला बेड थाना सदर बाजार क्षेत्र की अलका राठौर गर्भवती हैं। उनकों परिवार के लोगों ने ही किसी बात को लेकर पीट दिया। परिवार के लोग उन्हें सुबह जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन दोपहर तक उन्हें बेड नहीं मिला, जिसको लेकर विधायक ने नाराजगी जताई। खाने का मीनू नहीं बता पाए कर्मचारी विधायक रोशनलाल वर्मा ने जिला अस्पताल पहुंच मरीजों के लिए खाना बनने वाली जगह को देखा। विधायक ने कर्मचारियों से खाने का मीनू मांगा, लेकिन कोई कुछ नहीं बता पाया। वहां 150 लोगों के खाने के लिए बनते सात किलो चावल और 15 किलो आटे की रोटी। मरीज घंटों करते डाक्टर का इंतजार जिला अस्पताल ओपीडी सुबह आठ से दो बजे तक खुलती है। दूर दराज से आने वाले मरीज चेकअप के लिए सुबह सात बजे से ही आना शुरू हो जाते हैं। इसके बावजूद मरीज घंटों डाक्टर रूम के बाहर लाइन में लगे रहते हैं। कुछ मरीज थकहार बैठ जाते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें