ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरमेरठ में हुए वकीलों पर लाठीचार्ज का किया विरोध

मेरठ में हुए वकीलों पर लाठीचार्ज का किया विरोध

मेरठ में निहत्थे व निर्दोष वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में शाहजहांपुर के अधिवक्ता हड़ताल पर चले गए। न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। सेंट्रल...

मेरठ में हुए वकीलों पर लाठीचार्ज का किया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरTue, 24 Oct 2017 04:54 PM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ में निहत्थे व निर्दोष वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में शाहजहांपुर के अधिवक्ता हड़ताल पर चले गए। न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामभरोसे लाल सुमन के नेतृत्व में अधिवक्ता प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां डीएम नरेंद्र सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि मेरठ में निहत्थे व निर्दोष वकीलों पर पुलिस कर्मियों ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया। जिसमें वकीलों को गंभीर चोटें आईं। जिसका सेंट्रल बार एसोसिएशन पुरजोर विरोध करता है। मांग की गई कि घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। घायल वकीलों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में महासचिव अजय वर्मा, अवनीश कुशवाहा, शैलेंद्र सिंह, प्रभत मिश्रा, अजीत सिंह, अमित यादव, प्रमोद यादव, नरवेश सिंह, सुशील कश्यप, सुशील भारती, राकेश मिश्रा आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें