ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरभोले भंडारी को मनाने कांवड़ियों के जत्थे छोटी काशी रवाना

भोले भंडारी को मनाने कांवड़ियों के जत्थे छोटी काशी रवाना

सावन में भगवान भोले भंडारी के भक्त उनकी भक्ति में लीन हैं। घर से लेकर मंदिरों और सड़कों तक भक्ति ही भक्ति नजर आ रही है। सावन के तीसरे सोमवार को भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए कांवड़ियों के जत्थे छोटी...

भोले भंडारी को मनाने कांवड़ियों के जत्थे छोटी काशी रवाना
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSun, 23 Jul 2017 10:43 PM
ऐप पर पढ़ें

सावन में भगवान भोले भंडारी के भक्त उनकी भक्ति में लीन हैं। घर से लेकर मंदिरों और सड़कों तक भक्ति ही भक्ति नजर आ रही है। सावन के तीसरे सोमवार को भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए कांवड़ियों के जत्थे छोटी काशी गोला को बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए गुजरते नजर आए। सावन के तीसरे सोमवार को लेकर जिले में पुलिस ही नहीं प्रशासन के अफसर भी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं। शाहजहांपुर पुलिस व प्रशासन की चप्पे-चप्पे पर नजर है। जिले के अलावा आसपास के जिलों से धूम मचाते हुए कांवड़िए जलभरने के लिए घटिया घाट को जा रहे हैं और वापस आ रहे हैं। सावन के महीने में जिले की सड़कों पर धूम नजर आ रही है। पूरा महौल भक्तिमय है। जिले में सड़कों पर कांवडियों की टोलियां दिखाई दे रही हैं। जिस पर कांवड़िए सावन में भोले के गीतों पर नाचते-गाते नजर आ रहे हैं। सावन महीने के तीसरे सोमवार को लेकर भक्तों में उत्साह दिख रहा है। सड़कों पर कांवड़ियों के जत्थों की भीड़ नजर आ रही है। कांवड़ियों को जलपान कराने के लिए जगह-जगह स्टाल लगे हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें