ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरमहाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का रंगारंग समापन

महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का रंगारंग समापन

= प्रतियोगिताओं के विजेताओं व मेधावियों को किया गया सम्मानित = बच्चों को संस्कारवान बनाने व स्वच्छता को अपनाने का अपील फोटो नंबर 24 - शाहजहांपुर में महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के समापन...

महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का रंगारंग समापन
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरMon, 25 Sep 2017 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें

= प्रतियोगिताओं के विजेताओं व मेधावियों को किया गया सम्मानित = बच्चों को संस्कारवान बनाने व स्वच्छता को अपनाने का अपील फोटो नंबर 24 - शाहजहांपुर में महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के समापन कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। फोटो नंबर 25 - शाहजहांपुर में महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के समापन कार्यक्रम में बच्ची ने नृत्य प्रस्तुत किया। फोटो नंबर 26 - शाहजहांपुर में महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के समापन कार्यक्रम में युवती ने नृत्य प्रस्तुत किया। फोटो नंबर 27 - शाहजहांपुर में महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के समापन कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का रंगारंग समापन हो गया। समारोह में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें प्रतिभागियों ने रंग बिरंगी व फैंसी ड्रेस पहनकर प्रतिभाग किया। समारोह में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। समारोह की शुरूआत महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया गया। संस्कृति कार्यक्रमों में बच्चों ने महिषासुर वध का भावपूर्ण मंचन किया। देश भक्ति व लोकगीतों पर छात्र-छात्राओं ने नृत्य किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जलवा बिखेरा। दर्शकों ने तालियां बजाकर उनकी हौसला अफजाई की। इस बीच समारोह के मुख्य अतिथि वरुण अर्जुन मेडिकल कालेज व रुहेलखंड अस्पताल बंथरा के डा. अशोक अग्रवाल ने कहा कि समाज को महाराजा अग्रसेन के तीन आदर्शो का पालन करना चाहिए। जिसमें क्षमता, ममता और समता शामिल हैं। उन्होंने क्षमता से मतलब बच्चों को सशक्त बनाना, उन्हें जंक फूड से दूर रखना है। ममता से आशय जीवो पर दया करना है। उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनाए, जिससे वह समाज व अपना नाम रोशन करें। विशिष्ट अतिथि डा. किरन अग्रवाल ने कहा कि हमारे जीवन में स्वच्छता का बड़ा महत्व होता है। खास तौर से महिलाएं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। जिससे स्वच्छ और स्वस्थ समाज बनें। इससे पहले मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का समिति के पदाधिकारियों ने बैच लगाकर स्वागत किया। समाजसेवी रघुवर दयाल अग्रवाल व ईश्वर प्रकाश अग्रवाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समारोह के समापन पर प्रतियोगिताओ के विजेता पुरस्कृत व मेधावियों का सम्मान हुआ। इस मौके पर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद अगव्राल, सचिव अमित गर्ग, रामचंद्र सिंघल, सुरेश सिंघल, विष्णु शरण अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, पीतांबर दास गोयल, रतन गोयल, संगीता अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, पराग अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें