ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरजिला अस्पताल में भर्ती एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को दी धमकी

जिला अस्पताल में भर्ती एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को दी धमकी

पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर सोमवार रात चौक के अजीजगंज मोहल्ले में मारपीट हो गई थी। मारपीट में घायल दोनों पक्षों के लोग जिला अस्पताल में भर्ती हुए। मंगलवार सुबह एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धमकी देने का...

जिला अस्पताल में भर्ती एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को दी धमकी
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरWed, 21 Jun 2017 12:32 AM
ऐप पर पढ़ें

पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर सोमवार रात चौक के अजीजगंज मोहल्ले में मारपीट हो गई थी। मारपीट में घायल दोनों पक्षों के लोग जिला अस्पताल में भर्ती हुए। मंगलवार सुबह एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धमकी देने का आरोप लगाया। अस्पताल चौकी पुलिस ने वार्ड में जाकर लोगों को समझाया। चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज मोहल्ला निवासी सुनील गुपता जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के बेड नंबर पांच पर भर्ती हैं। सुनील गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2014 में अजीजगंज में ही रिश्तेदार से एक मकान खरीदा था, जिसपर कपिल गुप्ता कब्जा करना चाहते हैं। इसी को लेकर वह रंजिश मानता है। सोमवार रात कार लेकर घर आ रहे थे। तभी कपिल ने घेर लिया। गाली-गलौज की। विरोध करने पर मारपीट की और अपने खुद ही ईंट मार ली। मंगलवार सुब अस्पताल में भर्ती कपिल के जानने वालों ने धमकी दी। सुनील की पत्नी बबिता अस्पताल चौकी पहुंची। दरोगा संदेश यादव को पूरी बात बताई। दरोगा ने वार्ड में भर्ती दोनों पक्षों को समझाया। दूसरी ओर वार्ड में पुलिस को देख लोगों की भीड़ लग गई। वहीं, चौकी इंचार्ज ने बताया कि आरोपों के आधार पर दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें