ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरपकड़म-पकड़ाई का खेल, जिंदगी हो गई फेल

पकड़म-पकड़ाई का खेल, जिंदगी हो गई फेल

आम के पेड़ पर दोस्तों के साथ पकड़म-पकड़ाई खेलते समय बालक के गले में पड़ा दुपटटा टहनी में कस गया, जिससे गला कसने से बालक की मौत हो गई। बालक की मौत पर उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस पहुंची,...

पकड़म-पकड़ाई का खेल, जिंदगी हो गई फेल
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरTue, 13 Jun 2017 11:48 PM
ऐप पर पढ़ें

आम के पेड़ पर दोस्तों के साथ पकड़म-पकड़ाई खेलते समय बालक के गले में पड़ा दुपटटा टहनी में कस गया, जिससे गला कसने से बालक की मौत हो गई। बालक की मौत पर उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस पहुंची, परिजनों ने कोई भी कार्रवाई करने से मना कर दिया। कल्याणपुर बंथरा गांव निवासी महेश कुमार ने बताया कि उसका 12 वर्षीय पुत्र शिवम मंगलवार सुबह अपने दोस्त अमित, अंकुर व गोलू के साथ गांव के बाहर आम के पेड़ पर खेलने गया था। उन्होंने बताया कि शिवम के गले में दुपट्टा पड़ा हुआ था। पकड़म पकड़ाई खेल खेलते समय शिवम आम के पेड़ से कूदा, तभी उसका दुपट्टा पेड़ की टहनी में फंस गया, जिससे उसे फांसी लग गई। उसके दोस्तों ने घर पर आकर जानकारी दी, जिससे तमाम ग्रामीण दौड़कर पेड़ के पास पहुंचे और शिवम को उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शिवम पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था, जिस कारण सभी का लाड़ला था। अचानक हुई उसकी मौत से उसका पूरा परिवार टूट गया और उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। एसआई संतोष सिंह पुलिस के साथ गांव पहुंचे लेकिन परिजनों ने पीएम कराने से मना कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें