ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरबाइक में लगी आग, युवक जल कर मरा

बाइक में लगी आग, युवक जल कर मरा

फर्रूखाबाद-हरदोई हाइवे स्थित हुल्लापुर चौराहे के पास मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। बाइक और डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक डीसीएम में फंस गई। काफी दूर घसीठने के बाद बाइक में आग लग...

बाइक में लगी आग, युवक जल कर मरा
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरTue, 27 Jun 2017 12:48 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्रूखाबाद-हरदोई हाइवे स्थित हुल्लापुर चौराहे के पास मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। बाइक और डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक डीसीएम में फंस गई। काफी दूर घसीठने के बाद बाइक में आग लग गई। बाइक के साथ फंसे युवक का आधा शव जल गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घायल को फर्रूखाबाद और शव को पोस्टमार्टम भेजा। फर्रूखाबाद के जहानपुर छिचनौरा गांव निवासी महेंद्र 40 पुत्र हरसुखलाल खेती करता था। सोमवार को हरदोई के थाना पाली के चक गांव में महेंद्र के किसी रिश्तेदार की तेहरवी थी। इसलिए महेंद्र और नगला चिहार गांव निवासी साढ़ू अवधेश तेहरवी संस्कार में शामिल होने गए। मंगलवार सुबह दोनों लोग वहां से घर के लिए चले। तभी अल्हागंज के फर्रूखाबाद-हरदोई मार्ग पर स्थित हुल्लापुर चौराहा के पास बालाजी मंदिर के पास सामने से आ रही डीसीएम से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद महेंद्र का साढ़ू बाइक से उछलकर दूर जाकर गिरा, लेकिन महेंद्र बाइक में फंस गया। वहीं, उसकी बाइक डीसीएम में फंस गई। काफी दूर घसीठने के बाद बाइक में आग लग गई। गंभीर चोट और आग से जलकर महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक राख हो गई। इस दर्दनाक हादसे की खबर सुनकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को फर्रूखाबाद भेज दिया। वहीं, महेंद्र के परिजनों को सूचना दी। शव को देख महेंद्र के परिजनों का हाल बेहाल हो गया। पुष्पा की मांग उजड़ी, बच्चों के सपने टूटे = काल बनकर आई डीसीएम ने छीन ली महेंद्र की जिंदगी = जले शव को देख रो-रोकर पथरा गईं अपनों की आखें अल्हागंज। हिन्दुस्तान संवाद फर्रूखाबाद-हरदोई स्टेट हाइवे पर मंगलवार सुबह हुल्लापुर चौराहे के पास काल बनकर आई डीसीएम ने पुष्पा का सुहाग छीन लिया और उनके बच्चों के सपनों को चकनाचूर कर दिया। महेंद्र की अधजले शव को देख उनके अपनों की रूह कांप गई। चारों ओर चित्कार गूंज उठी। फर्रूखाबाद के जहानपुर छिचनौरा गांव निवासी महेंद्र अपने साढ़ू अवधेश के साथ सोमवार शाम रिश्तेदारी में तेहरवी संस्कार में शामिल होने पाली गए थे। मंगलवार सुबह दिन निकलते ही रिश्तेदारों ने उनसे रूक जाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माने और चल दिए। अल्हागंज में हुल्लापुर चौराहे के पास हादसे में महेंद्र की मौत हो गई। पुलिस की नौकरी पाने के लिए सुबह दौड़ लगा रहे युवकों के जरिए पुलिस को घटना की जानकारी हुई। तुरंत घायल को उपचार के बाद फर्रूखाबाद भेजा। करीब साढ़े पांच बजे महेंद्र की मौत की खबर उनके घर पहुंची। पत्नी पुष्पा को फोन करने वाले की बात पर यकीन नहीं हुआ। थोड़ी देर बाद दोबारा कॉल पहुंची। पुष्पा घबराईं और परिवार के लोगों के साथ घटना स्थल पर पहुंची। यहां महेंद्र के शव की हालत को देख सभी का दिल दहल गया। रो-रोकर उनके अपनों की आंखें पथरा गईं। महेंद्र का बड़ा बेटा जितेंद्र बेसुध हो गया। पोते सतेंद्र और पोती सैंकी को दादा-दादी ने सीने से लगा लिया। उन्हें दिलाशा दिया। ==== हुल्लापुर से रावतपुर तक मंडराता है खतरा हुल्लापुर चौराहा से रावतपुर गांव के बीच की दूरी दो किलोमीटर है। यह साफ-सुथरा रोड है। ग्रामीणों के अनुसार यह मार्ग लोगों के लिए खतरा बनता जा रहा है। इस मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर लोगों की मौत हो चुकी है। दो जून को हुए हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। 26 मई को डग्गामार बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में रावतपुर गांव के सुरेंद्र की मौत हो गई थी। 17 अप्रैल को बाला जी मंदिर के सामने हुए हादसे में श्रवण कुमार की मौत हो गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें