ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरबावरियां गैंग की तरह मारपीट कर लूटपाट करते थे लुटेरे

बावरियां गैंग की तरह मारपीट कर लूटपाट करते थे लुटेरे

क्राइम ब्रांच टीम व सदर पुलिस ने शाहजहांपुर के अलावा गैर जिलों में डकैती, लूटपाट व चोरी की घटनाओं को अंजाम चार लोगों को पकड़ने का दावा किया। शनिवार दोपहर सभी को एसपी सिटी के सामने पेश किया गया। बताया...

बावरियां गैंग की तरह मारपीट कर लूटपाट करते थे लुटेरे
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSat, 23 Sep 2017 11:03 PM
ऐप पर पढ़ें

क्राइम ब्रांच टीम व सदर पुलिस ने शाहजहांपुर के अलावा गैर जिलों में डकैती, लूटपाट व चोरी की घटनाओं को अंजाम चार लोगों को पकड़ने का दावा किया। शनिवार दोपहर सभी को एसपी सिटी के सामने पेश किया गया। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के दौरान जाग हो जाने पर यह लोग बावरिया गैंग की तरह मकान मालिक की लाडी-डंडों से पिटाई कर देते थे। पकड़े हुए लुटेरों के पास से पुलिस ने सोने की एक जोड़ी झुमकी, दो 315 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस, दो बाइक, बीस हजार रुपये की नकदी बरामद हुई। एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि 15 अगस्त की रात चिनौर गांव के अमनदीप के घर सिंधौली क्षेत्र के दौलतपुर गांव के विजयवीर, नाबिर, काजीपुर गांव के शानू, बबरा गांव के शमशुल ने लूटपाट की थी। लूटपाट के दौरान चारों बदमाशों ने अमनदीप, उनके पिता भूपेंद्र सिंह व मां ज्ञान कौर की यूकेलिप्टस के डंडों से पीट-पीटकर लहुलूहान कर दिया था। एसपी केबी सिंह ने इस घटना के खुलासे की जिम्मेदारी थाना सदर बाजार इंस्पेक्टर डीसी शर्मा व क्राइम ब्रांच प्रभारी क्रातिवीर को दी थी। तभी से टीमे सुरागसी में लगी हुईं थीं। शुक्रवार रात मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व सदर पुलिस ने पुवायां रोड स्थित फायरिंग बट के पास मुठभेड़ के दौरान चारों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ में चारों ने जन्माष्टमी के दिन अमनदीप के घर की लूट की घटनाओं को कबूल किया। वहीं, दौलतपुर गांव निवासी सरगना अजयपाल व नरदीप की तलाश में टीमें लगा दी हैं। जल्द ही वह लोग भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। === पुलिस सक्रिए होते ही बदल लेते थे ठिकाना सिंधौली के पकड़े गए सभी अपराधियों पर विभिन्न थानों में काफी मुकदमें दर्ज हैं। यह लोग घटना को अंजाम देने के बाद शांत हो जाते थे। पुलिस के सक्रिए होते की अपना ठिकाना बदल लेते थे। घटना के दूसरे दिन ही किराए पर लिया कमरा छोड़ देते थे। बता दें जिले में हुईं घटनाओं के बाद पुलिस ने रिकार्ड निकलवाया था, जिसमें यह लोग सक्रिए नजर आए। वहीं, दूसरी ओर सिंधौली अपराधियों का क्षेत्र बनता जा रहा है। इससे पहले भी जो खुलासे हुए। उसमें भी सिंधौली के लोग शामिल थे। === यह घटनाएं की 12 अगस्त को निगोही के टिकरी चौकी के पास एक बुजुर्ग को बंधक बनाकर पीटा। दो दुकानों में लूटपाट की। मदनापुर में ज्वैलर्स की दुकान में नकब लगाकर लाखों की ज्वैलरी चोरी की। हरदोई जिले के थाना शाहबाद में चोरी की। विरोध करने पर गोली मार दी। 24 जुलाई को शहर के गदियाना मोहल्ले में एक बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। 13 अगस्त को बाबा विश्वनाथ मंदिर के पास महिला के गले की चेन तोड़ ली। डेढ़ माह पूर्व हरदोई जिले के शाहबाद में चुंगी के पास दूधिए को लूटा। तुमर रोड पर एक महिला से झुमकी, पायल व 18 सौ रुपये की लूट की। === यह है अपराधिक इतिहास आरोपी नरदीप व विजयवीर पर तिलहर, रोजा, सिंधौली, बंडा, पुवायां, निगोही में लूटपाट व चोरी के नौ मुकदमें दर्ज हैं। नाबिर और शानू पर आम्र्स एक्ट, चाकू, लूटपाट, मारपीट, गैंगेस्टर के तीन मुकदमें तिलहर व एक थाना सदर बाजार में दर्ज है। शमशुल, नाबिर और शानू पर मदनापुर व शाहबाद में चोरी के दो मुकदमें दर्ज हैं। नाबिर और शानू पर थाना सदर बाजार में तीन और निगोही में एक मुकदमा चोरी, जानलेवा हमला व आम्र्स एक्ट का दर्ज है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें