ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलसंभल के कालेजों में भी लगी योग क्लास

संभल के कालेजों में भी लगी योग क्लास

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर संभल के इंटर कालेजों में भी योग कार्यक्रम हुए। छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व लोगों ने योगासन किए। शंकर इंटर इंटर कालेज में नोडल अधिकारी एसडीएम राशिद अली खां ने...

संभल के कालेजों में भी लगी योग क्लास
हिन्दुस्तान टीम,संभलWed, 21 Jun 2017 07:17 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर संभल के इंटर कालेजों में भी योग कार्यक्रम हुए। छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व लोगों ने योगासन किए। शंकर इंटर इंटर कालेज में नोडल अधिकारी एसडीएम राशिद अली खां ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। योग शिक्षक चंद्रभान आर्य, योग शिक्षिका दिव्या शर्मा ने योगासन के लाभ बताए। कुमारी ऋतिका, कुमारी शिवांगी रस्तोगी ने तमाम लोगों ने योगाभ्यास कराया। इस दौरान बीडीओ बीपी सिंह बालियान, खंड शिक्षा अधिकारी संभल सुनील सक्सेना, कालेज अध्यक्ष एसपी गंभीर, प्रबंधक नवीन अग्रवाल, उपाध्यक्ष कुलदीप ऐरन, प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह वर्तवाल, वीरेंद्र कुमार गोयल, नितिन गर्ग आदि रहे। सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल में कालेज, आरएसएस की श्रीराम शाखा व भगत सिंह शाखा के तत्वावधान में योगाचार्य डा. धर्मपाल सिंह ने योगासन कराए। तमाम गांवों के लोगों, महिलाओं व छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मोहनलाल, वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी महादेव वर्मा, गोपाल शरण अग्रवाल, डा. मूलचंद दालभ, जगत नारायण शर्मा, नरेंद्र चंद्र गुप्ता एडवोकेट, मीना रस्तोगी, सुरभि गुप्ता, प्रबंधक अशोक गर्ग, प्रधानाचार्य डा. प्रेमकुमार सिंह राणा, धर्मपाल सिंह आदि रहे। राजरानी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज हजरतनगर गढ़ी में योगाचार्य जसवंत सिंह ने योगासन कराए। विजयपाल ने योग का महत्व बताया। इस दौरान योग दिवस प्रभारी सरनवीर सिंह, चौधरी संजीव सिंह, डा. देवेंद्र सिंह, भीष्म कुमार शर्मा, टीकाराम शर्मा, डालचंद आदि रहे। पंवासा के श्रीमती मनोरमा राघव इंटर कालेज में साक्षी शर्मा व शिवम ने योगासन कराए। विश्व हिन्दू महासंघ गौरक्षा समिति की ओर से आदर्श इंटर कालेज असमोली में योग कार्यक्रम हुआ। ग्रामीणों को योग करने को प्रेरित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य छत्रपाल सिंह, आशुतोष शर्मा, नीरज चौधरी, मनोज चौधरी, संजय सैनी आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें