ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलपुरानी पेंशन व्यवस्था के लिए शिक्षकों ने सीएम से लगाई गुहार

पुरानी पेंशन व्यवस्था के लिए शिक्षकों ने सीएम से लगाई गुहार

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट व चेतनरायण गुट ने सीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करना और सहायता प्राप्त...

पुरानी पेंशन व्यवस्था के लिए शिक्षकों ने सीएम से लगाई गुहार
Center,MoradabadMon, 22 May 2017 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट व चेतनरायण गुट ने सीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करना और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को कैशलेस नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना मुख्य मांग में शामिल है। इस मौके पर शर्मा गुट से जिलामंत्री पुष्पेश मिश्र और मंडलीय अध्यक्ष डा. सुनीत गिरि मौजूद थे। चेतनरायण गुट से मंडलीय अध्यक्ष विमलेंद्र शर्मा मौजूद थे। आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ ने मांग की कि विषय विशेषज्ञों को पुरानी पेंशन अन्य लाभों को देने के लिए दिए गए आदेश को निर्गत की जाए। इस मौके पर संयोजक डा. सतीश चौहान, मंडलीय मंत्री अरविंद मोहन पांडे मौजूद थे। उत्तर प्रदेश एससी-एसटी शिक्षक संघ ने सीएम योगी को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक हितों से संबंधित मांगों को पूरा करने का निवेदन किया। इनमें पुरानी पेंशन योजना को तत्काल बहाल करना, शिक्षक विधायक चुनाव में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक को भी मतदान करने का अधिकार दिलाया जाना, सभी शिक्षा विभागों में कार्यरत शिक्षकों का मकान किराया भत्ता एक समान किया जाना, समस्त शिक्षकों को उपार्जित अवकाश, प्रतिकर अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश की सुविधा प्रदान किया जाना आदि मांगे शामिल हैं। इस मौके पर मंडल महासचिव मनमोहन सिंह और मंडलाध्यक्ष रूप सिंह मौजूद थे। साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम के तहत कार्यरत संविदा कर्मियों ने भी सीएम योगी को ज्ञापन सौंपकर तमाम मांग की। इनमें संविदा कर्मियों से एक सरकारी कर्मचारी की तरह की सभी सुविधाएं देकर नियमित रूप से कार्य करवाया जाए। योजना को संचालित करने के लिए वर्तमान स्टाफ को ही समायोजित कर कार्य कराया जाए। मानदेय को जनपद व ब्लॉक स्तर पर 24000 और ग्राम पंचायत स्तर पर 15000 किया जाए आदि शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें