ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलनिजी अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत,परिजनों का हंगामा

निजी अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत,परिजनों का हंगामा

संभल जिले के बहजोई क्षेत्र में निजी अस्पताल में उपचार के दौरान गर्भवती महिला की हालत बिगड़ गई जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने हंगामा काटा तो स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सीज कर दिया। कहा...

निजी अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत,परिजनों का हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,संभलSat, 12 Aug 2017 12:08 AM
ऐप पर पढ़ें

संभल जिले के बहजोई क्षेत्र में निजी अस्पताल में उपचार के दौरान गर्भवती महिला की हालत बिगड़ गई जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने हंगामा काटा तो स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सीज कर दिया। कहा जा रहा हैकि बिना लाईसेंस स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से यह अस्पताल संचालित हो रहा था। गांव फतेहपुर निवासी गिरीश की पत्नी पूनम गर्भवती होने के कारण उसकी हालत बिगड़ी तो उसके परिजनों ने बहजोई के संभल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां उसकी हालत और बिगड़ने लगी तो अपना पीछा छुड़ाने के लिए चिकित्सक ने उसे परिजनों से बाहर ले जाने की बात कही। परिजन महिला को दूसरे चिकित्सक के यहां ले जाने के लिए तैयार हो रहे थे तभी महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत के बाद डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। कहा कि गलत उपचार से महिला की मौत हुई है। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम निजी अस्पताल पहुंच गई जहां उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए सीज कर दिया। वहीं देर सांय चिकित्सकों व मृतक महिला के परिजनों में फैसला हो गया तो कार्यवाही न करने की बात कहकर वह महिला के शव को लेकर रवाना हो गये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें