ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलहैंडीक्राफ्ट कारोबारी बोले, जीएसटी से रखा जाए मुक्त

हैंडीक्राफ्ट कारोबारी बोले, जीएसटी से रखा जाए मुक्त

तमाम तरह की समस्याओं का सामना कररह हैंडीक्राफ्ट व्यापारियों ने कारोबार पर जीएसटी का विरोध शुरु किया है। वेलफेयर एसोसिएशन एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने वाणिज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन...

हैंडीक्राफ्ट कारोबारी बोले, जीएसटी से रखा जाए मुक्त
Center,MoradabadWed, 24 May 2017 12:28 AM
ऐप पर पढ़ें

तमाम तरह की समस्याओं का सामना कररह हैंडीक्राफ्ट व्यापारियों ने कारोबार पर जीएसटी का विरोध शुरु किया है। वेलफेयर एसोसिएशन एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने वाणिज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन देकर जीएसटी से मुक्त रखने की मांग की। कहा गया है कि सरकार ने बात नहीं मानी तो कारोबार को बड़ा नुकसान होगा। हैंडीक्राफ्ट कारोबारियों का कहना है कि उनका कारोबार पहले से ही तमाम तरह की दिक्कतों का सामना कर रहा है। ऐसे में अब जीएसटी के दायरे में ला दिये गये तो नई समस्या खड़ी हो जायेगी। जीएसटी का विरोध करते हुए हैंडीक्राफ्ट वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े कारोबारियों ने डिप्टी कमिश्नर महादेव वर्मा को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने कहा कि सरायतरीन में हड्डी-सींग से कलात्मक वस्तुएं बनाने का कार्य होता है। जिन्हें वे मुरादाबाद, दिल्ली, मुंबई आदि के निर्यातकों को बेचते हैं और उनके निर्यात से भारत सरकार को विदेशी मुद्रा प्राप्त होती है। सरायतरीन की अधिकतर आबादी हैंडीक्राफ्ट के व्यापार से जुड़ी हुई है और उनके पास रोजी रोटी के लिए इसका अलावा कोई दूसरा उचित माध्यम भी नहीं है। सरायतरीन की आबादी लगभग एक लाख है। यहां के लोग पहले से ही स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सहूलियत में बहुत पीछे है। अगर हम लोग किसी कर के दायरे में आए तो अशिक्षित होने के कारण उसे ठीक से समझ नहीं पाएंगे और हमारे सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो जाएगी। कहा कि हैंडीक्राफ्ट कारोबार को जीएसटी के साथ ही हरेक कारोबार से मुक्त रखा जाए। मांग को जीएसटी काउंसिल में भेजने का काम किया जाए। इस दौरान ताहिर सलमानी, कमल कौशल वाष्र्णेय, जरीफ अहमद, सुहेल परवेज, सआदत हुसैन, मोहम्मद जुबैर, मोहम्मद नाजिम अख्तर, मकबूल हसन, गय्यूर अहमद, शहजाद अख्तर, परवेज अख्तर, मोहम्मद शुएब, मोहम्मद शारिक, मोहम्मद शहजाद आदि रहे। .................मंदी की मार झेल रहे कारोबारी................संभल। दुनिया में अलग पहचान रखने वाला सरायतरीन का हैंडीक्राफ्ट कारोबार तमाम तरह की समस्याओं से जूझकर अपना वजूद बचाने का प्रयास कर रहा है। सींग कारोबारियों को उनके काम की पूरी मजदूरी नहीं मिल पाती जिस वजह से परिवार के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल होता है। वहीं निर्यातकों के सामने भी बड़ी दिक्कत यह है कि बायर संभल का रुख नहीं करते इसलिए वह मुरादाबाद व दिल्ली के एक्सपोर्टर से मिलकर काम करने को मजबूर होते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें