ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलदूसरे और तीसरे वर्ष के प्रवेश को जमा की गई फीस

दूसरे और तीसरे वर्ष के प्रवेश को जमा की गई फीस

चन्दौसी नगर में एसएम कॉलेज में प्रथम और द्वितीय वर्ष के साथ एमए फाइनल में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं की फीस जमा की जा रही है। इसके लिए महाविद्यालय प्रशासन ने सात खिड़कियों की व्यवस्था की है।...

दूसरे और तीसरे वर्ष के प्रवेश को जमा की गई फीस
हिन्दुस्तान टीम,संभलWed, 19 Jul 2017 07:54 PM
ऐप पर पढ़ें

चन्दौसी नगर में एसएम कॉलेज में प्रथम और द्वितीय वर्ष के साथ एमए फाइनल में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं की फीस जमा की जा रही है। इसके लिए महाविद्यालय प्रशासन ने सात खिड़कियों की व्यवस्था की है। बावजूद इसके बुधवार को फीस जमा करने वाले छात्र छात्राओं की खिडकियों पर लम्बी लम्बी कतार देखने को मिली। बताते चले कि एसएम कॉलेज प्रशासन की ओर से फीस जमा करने की अंतिम तारीख 20 जुलाई निर्धारित की गई थी। मगर छात्र छात्राओं को राहत देते हुए महाविद्यालय प्रशासन ने तारीख बढ़ाकर 24 जुलाई कर दी है। हालांकि इसकी जानकारी छात्र छात्राओं को महाविद्यालय पहुंचने के बाद हुई। इससे पहले 20 जुलाई अंतिम तारीख मानते हुए एक साथ सैकड़ों की तादात में छात्र छात्राएं अपनी अपनी फीस जमा करने पहुंचे। हालांकि कॉलेज ने अलग अलग विषय के लिए अलग अलग फीस जमा करने को खिड़की की व्यवस्था की है, जिससे फीस जमा करने में छात्र छात्राओं को परेशानी न हो। बहरहाल,दोपहर तक महाविद्यालय की खिड़कियों पर छात्र छात्राओं की लम्बी लम्बी कतार देखने को मिली। कॉलेज प्राचार्य डॉ. बालेन्दु वशिष्ठ ने बताया कि अभी स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष के अलावा एमए तथा एमएससी फाइनल की फीस जमा की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें