ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलबलिदान दिवस पर समिति ने याद किये डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी : फोटो 1

बलिदान दिवस पर समिति ने याद किये डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी : फोटो 1

महापुरुष स्मारक समिति के दर्जनों पदाधिकारी शुक्रवार सुबह रेलवे स्टेशन के बाहर मुखर्जी चौक पर एकत्रित हुए। जहां पर सभी ने डा.श्याम प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित करके...

बलिदान दिवस पर समिति ने याद किये डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी   : फोटो 1
हिन्दुस्तान टीम,संभलFri, 23 Jun 2017 05:36 PM
ऐप पर पढ़ें

महापुरुष स्मारक समिति के दर्जनों पदाधिकारी शुक्रवार सुबह रेलवे स्टेशन के बाहर मुखर्जी चौक पर एकत्रित हुए। जहां पर सभी ने डा.श्याम प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित करके माल्यापर्ण करते हुए बलिदान दिवस मनाया। अखिल भारतीय ब्रह्ममण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि माधव मिश्र ने कहा कि डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने हिन्दू धर्म को एक मंच पर लाने के लिए हिन्दू महासभा का गठन किया। इस गठन से देश में नई क्रान्ति लाने का उनका उद्देश्य था। इसलिए उन्होंने हर हिन्दूस्तानी को देश को समर्पित होने का आग्रह किया। 33 वर्ष की आयु में कलकत्ता विश्व विद्यालय के कुलपति बने। 23 जून 1953 में उनकी मृत्यु हो गयी। समिति संयोजक पंडित सुरेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि डा.मुखर्जी का जन्म कलकत्ता में हुआ था। उनके पिता हाई कोर्ट के न्यायाधीश थे। भरे पूरे परिवार से होने के बाद भी हमेशा देश को समर्पित रहे। देश के लिए किया गया उनका त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता। इस अवसर पर दिनेश चन्द्र बनर्जी, स्वामी अनिरुद्व, डा.टीएस पाल, तिलक राज अरोरा, राहुल शर्मा, हरी बाबू शर्मा, प्रमोद कुमार, देवेन्द्र प्रसाद, उमेश चन्द्र, गौरख चन्द्र, बेदराम, दिलीप भगत, डा.जयशंकर दुबे, शंकरलाल आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें