ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलभाकियू नेता को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला, नेता गिरफ्तार

भाकियू नेता को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला, नेता गिरफ्तार

अदालत से जारी वारंट के आधार पर भारतीय किसान यूनियन असली के प्रदेश सचिव को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर भाकियू नेता के परिजनों और परिवार की महिलाओं ने हमला बोल दिया। पुलिस के साथ मारपीट व धक्का...

भाकियू नेता को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला, नेता गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,संभलTue, 04 Jul 2017 12:40 AM
ऐप पर पढ़ें

अदालत से जारी वारंट के आधार पर भारतीय किसान यूनियन असली के प्रदेश सचिव को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर भाकियू नेता के परिजनों और परिवार की महिलाओं ने हमला बोल दिया। पुलिस के साथ मारपीट व धक्का मुक्की करने के साथ ही पुलिस कर्मियों के बैज उखाड़ लिये गये। बवाल के बाद भी पुलिस ने भाकियू नेता को गिरफ्तार कर लिया । जबकि उनका बेटा फरार हो गया। पुलिस पर हमला करने के आरोप में भाकियू नेता,उनके बेटे,बहन व पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। भाकियू नेता के परिवार की महिलाओं ने पुलिस पर अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाया है। भारतीय किसान यूनियन असली के प्रदेश सचिव पदम सिंह उर्फ मौहम्मद आशिक रजा व उसके बेटे साजिद के खिलाफ चन्दौसी न्यायालय ने मारपीट के मामले में वारंट जारी किया था। वारंट में 30 जून को न्यायालय में पेश होने के अदालत ने दिये थे। जब भाकियू नेता न्यायालय में पेश नहीं हुए तो वांछित गिरफ्तारी अभियान के तहत रविवार को आधी रात 1 के बाद बहजोई थाने के उपनिरीक्षक रामेन्द्र सिंह और सुनील कुमार राणा पुलिस बल के गांव राजपुर गांव में भाकियू नेता के घर छापा मार दिया। पुलिस ने भाकियू नेता अशिक रजा व उनके बेटे साजिद को हिरासत में ले लिया। पुलिस उन्हें घर के बाहर लेकर आ पाती इससे पहले ही परिवार की महिलाऐं आ गईं और हंगामा शुरु कर दिया। पुलिस कर्मियों का कहना है कि भाकियू नेता,उनके बेटे व परिवार की महिलाओं ने पुलिस पार्टी के साथ गाली गलौज करने के साथ ही मारपीट की और पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड़कर बैज उखाड़ लिए। इसी बवाल के दौरान साजिद पुलिस से छूटकर भाग निकला जबकि आशिक रजा को पुलिस गिरफ्तार कर ले आई। चार पर मुकदमा,दरोगाओं ने कराया मेडिकल बहजोई। भाकियू नेता व उनके बेटे की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर हमला करने के मामले को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिये तो दरोगा की तरफ से भाकियू असली के नेता आशिक रजा, बेटे साजिद, बहन किरन रावत व पत्नी जरीना के खिलाफ मामला दर्ज किया है । मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद आरोपी फरार हैं और पुलिस उन्हें तलाश रही है। वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद मारपीट में चुटेल हुए उपनिरीक्षक रामेन्द्र सिंह व सुनील कुमार राणा ने बहजोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अपना मेडिकल परीक्षण कराया। महिलाओं ने लगाए पुलिस पर अभद्रता के आरोप बहजोई। रात को पुलिस के साथ अभद्रता के बाद जब कार्रवाई का आभास हुआ तो भाकियू नेता के परिवार की महिलाओं ने भी पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पुलिस कर्मियों पर अभद्रता व दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए अफसरों से शिकायत की। महिला जरीना ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देते हुए कहा है कि रात्रि में उसके यहां उपनिरीक्षक रामेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र गौतम व पांच छह अन्य कर्मी शराब के नशे में घर पर आ गये । उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगे। शोर मचाने पर पदम सिंह उर्फ अशिक रजा आये तो पुलिस कर्मियों ने उनके साथ मारपीट की। मौके पर दरोगा की नेमप्लेट व चश्मे पड़े रह गये। वर्जन:: मामले में होगी सख्त कार्रवाई: एएसपी अदालत से जारी वारंट के आधार पर पुलिस आशिक रजा व उनके बेटे को गिरफ्तार करने गई थी तो खुद आशिक रजा व उनके बेटे साजिद के साथ ही परिवार की महिलाओं ने पुलिस से अभद्रता व मारपीट की। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिन लोगों ने पुलिस से अभद्रता की है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। पंकज पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक, संभल पुलिस ने किया जबरन गिरफ्तार वह महिला को पुलिस कर्मियों से बचाने के लिए गये थे । पुलिस ने उनके साथ मारपीट करते हुए जबरन गिरफ्तार कर लिया है । उनपर जो आरोप लगाया जा रहा है वह निराधार है। मौहम्मद अशिक रजा प्रदेश सचिव भाकियू असली

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें