ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरदेहात--- शौचालय के गड्ढे में गिरने से छह वर्षीय बालक की मौत

देहात--- शौचालय के गड्ढे में गिरने से छह वर्षीय बालक की मौत

शुक्रवार की रात शौचालय के गड्ढे में गिर कर एक छह वर्षीय बालक की मौत हो गई। परिजनों को बालक के शौचालय के गड्ढे में गिरने की बारे काफी देर बाद पता चल सका, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी और मासूम दम तोड़...

देहात--- शौचालय के गड्ढे में गिरने से छह वर्षीय बालक की मौत
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरSat, 18 Nov 2017 11:17 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार की रात शौचालय के गड्ढे में गिर कर एक छह वर्षीय बालक की मौत हो गई। परिजनों को बालक के शौचालय के गड्ढे में गिरने की बारे काफी देर बाद पता चल सका, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी और मासूम दम तोड़ चुका था। शुक्रवार की रात मोहल्ला गुलाम औलिया निवासी नौशाद का छह वर्षीय पुत्र गुफरान अपने घर के पास ही खेल रहा था। जिस मकान में वह खेल रहा था उसके स्वामी ने अपने घर शौचालय के गड्ढा साफ कराया था। जिसके कारण खुले मेन हाल को तख्ता रख कर ढका हुआ था। घर के बाहर एक राजनीतिक पार्टी का जलसा हो रहा था। इस कारण वहां भारी भीड़ के कारण काफी शोर शराबा हो रहा था। जिसकी धक्कामुक्की के चलते खेलते हुए मासूम गड्ढे में जा गिरा, मगर लोगों को इसका आभास तक नही हुआ। कार्यक्रम समाप्ति के बाद भी जब काफी देर तक बच्चा घर न पहुंचा तो उसकी तलाश की गई, मगर उसका कुछ पता न चल सका। इसी बीच परिजनों का ध्यान गड्ढे की और चला गया। घंटों बीत जाने के बाद जब उसमें उसे तलाशा गया तो उसका शव पड़ा हुआ मिला। अचानक हुई इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। और पूरा मौहल्ला गमगीन हो गया। मासूम की दर्दनाक मौत की खबर लगते ही बडी संख्या में लोग शोक व्यक्त करने उसके घर पहुंचे। इतना ही नही राजनीतिक लाभ उठाने की नीयत से चेयरमैन प्रत्याशी के प्रतिद्घदियों ने जलसा आयोजक के खिलाफ मुकदमा तक दायर कराने को उकसाया, मगर पीडित परिवार ने ऐसा कोई भी कदम उठाने से इंकार कर दिया। इसे हादसा मानते हुए बिना किसी लिखत-पढ़त के मासूम का अंतिम संस्कार कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें