ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरसतपाल तंवर ने किया भीम आर्मी से किनारा

सतपाल तंवर ने किया भीम आर्मी से किनारा

दलित नेता सतपाल तंवर ने भीम आर्मी संगठन से किनारा कर लिया है। तंवर ने दिल्ली जंतर-मंतर के विरोध प्रदर्शन के आयोजकों पर मंच साझा करने के लिए 10 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया। इसके साथ ही चंद्रशेखर की...

सतपाल तंवर ने किया भीम आर्मी से किनारा
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरSun, 18 Jun 2017 10:49 PM
ऐप पर पढ़ें

दलित नेता सतपाल तंवर ने भीम आर्मी संगठन से किनारा कर लिया है। तंवर ने दिल्ली जंतर-मंतर के विरोध प्रदर्शन के आयोजकों पर मंच साझा करने के लिए 10 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया। इसके साथ ही चंद्रशेखर की बहन पर उनकी पत्नी उषा तंवर और मां को मंच से धक्के देने के आरोप लगाए हैं। कहा कि आयोजकों ने समाज के कार्यक्रमों को लूट का धंधा बना लिया है। कहा कि जल्द ही सहारनपुर एसएसपी से मिलकर वो इस पूरे गोरखधंधे की पोल खोलेंगे। सतपाल तंवर ने मीडिया को फोन कर इसकी जानकारी दी है। सतपाल तंवर का नाम भीम आर्मी के प्रमुख नेताओं में माना जाता है लेकिन पिछले कुछ दिनों से चंदे के पैसे को लेकर इसमें कुछ तल्खी आने की जानकारी बाहर आ रही थी। 18 जून के जंतर-मंतर पर आयोजित विरोध प्रदर्शन के बाद जिस तरह सतपाल तंवर ने आयोजकों पर लूट के आरोप लगाए उससे भीम आर्मी में फूट भी उजागर हो गई है। ‘हिन्दुस्तान को सतपाल तंवर ने करीब चार बजे फोन किया। तंवर ने बताया कि पहले उनका विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम 17 जून का था लेकिन बाद में अन्य संगठनों के साथ 18 को संयुक्त कार्यक्रम पर सहमति बनी थी। तंवर के अनुसार, वो उस समय हक्के बक्के रह गए जब उनसे मंच पर जगह देने की एवज 10 लाख रुपये मांगे गए। चंद्रशेखर की मां कमलेश देवी की मौजूदगी में चंद्रशेखर की बहन ने उनकी पत्नी उषा तंवर व मां को भी मंच से धक्का दे दिया। दिल्ली पुलिस एसीपी ने उनकी मां को संभाला। कहा कि उनकी मां को चोट लगी है और वो हॉस्पिटल में हैं। तंवर के अनुसार, आयोजकों द्वारा मंच से बोलने के लिए भी 10-10 हजार रुपये मांगे जा रहे थे। उनकी मां व पत्नी के साथ अभद्रता पर एफआईआर कराऊंगा और समाज के कार्यक्रमों को लूट का धंधा बनाने वाले आयोजकों की पोल पट्टी भी खोलेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए वो जल्द ही सहारनपुर एसएसपी से भी मिलेंगे, भले वो उन्हें गिरफ्तार कर लें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें