ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरराजस्व विभाग की टीम ने जेसीबी चलवाकर हटवाया अवैध कब्जा।

राजस्व विभाग की टीम ने जेसीबी चलवाकर हटवाया अवैध कब्जा।

क्षेत्र के गांव फरकपुर में खाली पडी पंचायत घर व खेल मैदान की जमीन पर अवैध कब्जा कर वर्षों पूर्व कराया गया निर्माण जेसीबी से ढाकर राजस्व विभाग की टीम ने उक्त जमीन को कब्जा मुक्त कराया। जिससे गांव में...

राजस्व विभाग की टीम ने जेसीबी चलवाकर हटवाया अवैध कब्जा।
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरSat, 18 Nov 2017 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के गांव फरकपुर में खाली पडी पंचायत घर व खेल मैदान की जमीन पर अवैध कब्जा कर वर्षों पूर्व कराया गया निर्माण जेसीबी से ढाकर राजस्व विभाग की टीम ने उक्त जमीन को कब्जा मुक्त कराया। जिससे गांव में घंटो अफरा तफरी का माहोल बना रहा। टीम के साथ मौके पर पुलिसबल भी मौजूद था। आरोपियो ने उक्त जमीन पर घेर बना रखा था। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव फरकपुर में पंचायत भवन व खेल मैदान की खाली पडी खसरा नम्बर 75 व 76 करीब सवा बिघा जमीन पर पिछले कई वर्षों से गांव के सलमान पुत्र अब्बास व हफीज पुत्र रशीद ने दीवारो का निर्माण व टीन शैड डालकर अपना घेर बनाकर अवैध कब्जा कर रखा था। जिनको कई बार नोटिस देकर उक्त कब्जा हटाये जाने के लिये विभाग द्वारा कहा गया लेकिन उपरोक्त ने कब्जा नही हटाया। शनिवार को तहसीलदार बेहट हर्ष चावला, बीडीओ साढौली कदीम राहुल वर्मा की टीम पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंची और जेसीबी से किया गया निर्माण ढहाकर उक्त जमीन को कब्जा मुक्त कराया। जिसको बाद में ग्राम प्रधान मौ0 फैजान की सपुर्दगी में दे दिया गया। टीम में कानून को तेजपाल सिंह, लेखपाल, शुभम गिल आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें