ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुररिटर्निंग ऑफिसर ने आचार संहिता का पालन न करने पर पांच प्रत्याशियों को नोटिस जारी किये

रिटर्निंग ऑफिसर ने आचार संहिता का पालन न करने पर पांच प्रत्याशियों को नोटिस जारी किये

नगर निकाय चुनाव को लेकर आर्दश आचार संहिता का पालन न करने वाले नगर पंचायत अध्यक्ष पद के पांच उम्मीदवारों को रिर्टनिंग ऑफिसर द्वारा नोटिस जारी कर दिये गये हैं। निकाय चुनाव के दौरान उम्मीदवारों द्वारा...

रिटर्निंग ऑफिसर ने आचार संहिता का पालन न करने पर पांच प्रत्याशियों को नोटिस जारी किये
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरSat, 18 Nov 2017 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निकाय चुनाव को लेकर आर्दश आचार संहिता का पालन न करने वाले नगर पंचायत अध्यक्ष पद के पांच उम्मीदवारों को रिर्टनिंग ऑफिसर द्वारा नोटिस जारी कर दिये गये हैं। निकाय चुनाव के दौरान उम्मीदवारों द्वारा सार्वजनिक स्थानों, निजी भवनो, धार्मिक स्थलों, मतदेय स्थलो के आस- पास चुनाव सामग्री, बैनर आदि लगाए जाने की सूचना पर रामपुर मनिहारान नगर पंचायत रिटर्निंग ऑफिसर डा. सौरभ राजपूत ने टीम के साथ दिन शुक्रवार की रात कस्बे में पहुंचकर प्रचार सामग्री की विडियों ग्राफी की जिसमें अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी ऋषिपाल छोक्कर, कांग्रेस प्रत्याशी शकुन्तला देवी, बसपा प्रत्याशी कुलदीप बालियान, सपा प्रत्याशी विजेन्द्र संवई, भाजपा प्रत्याशी राजेश संवई को आर्दश आचार संहिता का पालन न किये जाने पर नोटिस जारी किया गया है जिसमें चेतावनी दी गयी है कि वह पांच बजे तक अपनी चुनाव सामग्री व बैनर हटा ले साथ ही उन्हें कहा गया है कि उन्होंने निजी भवनो पर अपनी चुनाव सामग्री लगाने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय से कोई अनुमति नही ली है जो चुनाव आचार संहिता का सीधा उल्लघंन है। उधर इस संबंध में रामपुर नगर पंचायत रिटर्निग ऑफिसर डा. सौरभ राजपूत ने बताया कि आचार संहिता का पालन न करने पर अध्यक्ष पद के पांच प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर दिये गये है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें