ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरराहुल गांधी को नहीं मिली शब्बीरपुर जाने की अनुमति, प्रशासन अलर्ट

राहुल गांधी को नहीं मिली शब्बीरपुर जाने की अनुमति, प्रशासन अलर्ट

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को शब्बीरपुर जाने के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शशि वालिया की ओर से प्रशासन को राहुल गांधी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अनुमति की...

राहुल गांधी को नहीं मिली शब्बीरपुर जाने की अनुमति, प्रशासन अलर्ट
Center,MeerutFri, 26 May 2017 10:48 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को शब्बीरपुर जाने के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शशि वालिया की ओर से प्रशासन को राहुल गांधी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अनुमति की मांग की गई थी जिसे प्रशासन ने कानून व्यवस्था का मामला बताते हुए खारिज कर दिया है। वहीं इसके बावजूद प्रशासन को आशंका है कि राहुल भट्टा पारसौल की तर्ज पर शब्बीरपुर न पहुंच जाए। इसके चलते सहारनपुर से दिल्ली तक पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शशि वालिया के अनुसार, राहुल गांधी को 27 मई को एक बजे सरसावा एयरपोर्ट आने का कार्यक्रम था जहां से उन्हें डेढ़ बजे जिला अस्पताल में घायलों से मुलाकात करनी थी और उसके बाद दो बजे हिंसाग्रस्त गांव शब्बीरपुर में दोनों पक्षों के लोगों से मिलना था। इसके बाद 3 बजे सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता का कार्यक्रम था। इस बारे में प्रशासन को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राहुल गांधी के दौरे के लिए अनुमति मांगी गई मगर प्रशासन ने इनकार कर दिया। डीएम पीके पांडेय ने बताया कि राहुल गांधी की शब्बीरपुर आने की अनुमति को कानून व्यवस्था के दृष्टिगत खारिज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कहा कि हालात के सामान्य होने तक जिले में भी किसी को भी आने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। प्रमुख सचिव गृह ने गृह सचिव से की फोन पर वार्ता कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सहारनपुर आने से रोकने के लिए प्रदेश शासन जुट गया है। राहुल गांधी किसी भी माध्यम से जिले में प्रवेश न करने पाएं, इसके लिए दिल्ली से लेकर सहारनपुर तक किलेबंदी करने के निर्देश जारी हो चुके हैं। सुरक्षा एजेंसियों के पास इनपुट है कि राहुल गांधी भट्टा पारसौल की तर्ज पर सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव में पहुंच सकते हैं। इसके बाद अधिकारियों ने पूरी सक्रियता बढ़ा दी है। प्रमुख सचिव गृह ने भी इस संबंध में जिले में पिछले चार दिनों से कैंप कर रहे गृह सचिव मणि प्रसाद मिश्रा से बात कर उन्हें दिशा-निर्देश दिए। जिसके बाद गृहसचिव मणि प्रसाद मिश्रा ने दावा करते हुए कहा कि वह राहुल गांधी को जिले में प्रवेश नहीं करने देंगे और उनका प्रयास रहेगा कि वह दिल्ली से ही ना निकल पायें और यदि वह दिल्ली से निकल भी जाते हैं तो रास्ते में ही उन्हें रोका जाए। यह भी इनपुट मिला है कि राहुल गांधी भट्टा पारसौल की तरह देर रात में या तड़के ही गुप-चुप तरीके से जिले की सीमा में प्रवेश कर सकत हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए भी उनके द्वारा तैयारी कीजा रही है। वह हवाई मार्ग, रेल मार्ग, सड़क मार्ग पर पूरी निगरानी रखेंगे। हर दोपहिया व अन्य वाहनों की भी जांच की जायेगी। वह नहीं चाहते कि राहुल गांधी इस प्रकरण को और हवा देने के लिए जिले में आयें। राहुल गांधी के साथ प्रदेश के प्रभारी गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर और अन्य कांग्रेसी नेता भी रहेंगे। भट्टा-पारसौल में मोटर साइिकल से सुबह ही पहुंच गये थे राहुल जमीन अधिग्रहण को लेकर हुए विवाद के चलते गौतमबुद्वनगर के भट्टा-पारसौल में राहुल गांधी प्रशासन की रोक के बावजूद सुबह ही पहुंच गये थे। वह दिन निकलने से पहले ही सभी अधिकारियों और सुरक्षा तंत्र को चकमा देकर मोटर साइकिल से गांव में पहुंच गये थे। जिनके इस तरह गांव में पहुंचने का यह मामला उस दौरान खासा चर्चाओं में रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें