ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरकैबिनेट मंत्री ने वर्चुअल संवाद कर दिये जरुरी निर्देश

कैबिनेट मंत्री ने वर्चुअल संवाद कर दिये जरुरी निर्देश

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने जनपद शामली के आला अधिकारियों से एक वर्चुअल सवांद किया। इस सवांद में उन्होंने निर्देश दिए की...

कैबिनेट मंत्री ने वर्चुअल संवाद कर दिये जरुरी निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,शामलीTue, 27 Apr 2021 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने जनपद शामली के आला अधिकारियों से एक वर्चुअल सवांद किया। इस सवांद में उन्होंने निर्देश दिए की जनपद में आक्सीजन की सप्लाई, दवाई, कढ़ाई, सैनिटाइजेशन तथा चिकित्सा व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे। कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने जनपद की जिलाधिकारी जसजीत कौर, एसपी सुर्कीित माधव, सीएमओ डॉक्टर संजय अग्रवाल, सीएमएस डॉक्टर सफल कुमार के साथ वर्चुअल सवांद किया। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में ऑक्सीजन की सप्लाई में कोई दिक्कत ना हो यह सुचारू रूप से चलती रहे, दवाई की व्यवस्था, नाइट कफ्र्यू में कड़ाई से पालन, जनपद में सैनिटाइजेशन का काम चालू किया जाए, जिससे की इस कोरोना से निपटा जा सके। साथ ही सुरेश राणा ने नागरिकों से अपील की कि वह लोग बिना किसी आवश्यक कार्य के घर के बाहर ना निकले और मास्क का प्रयोग अवश्य करें, जिससे कि लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें