ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरपूर्व राज्यमंत्री के बंद मकान से गहने और लाइसेंसी हथियार चोरी

पूर्व राज्यमंत्री के बंद मकान से गहने और लाइसेंसी हथियार चोरी

चोरों ने उत्तराखंड के पूर्व राज्यमंत्री मौलाना मसूद मदनी के बंद घर में घुसकर लाइसेंसी बंदूक, पिस्टल, अंग्रेजी शासन के चांदी के सिक्के, 50 हजार रुपये सहित लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।...

पूर्व राज्यमंत्री के बंद मकान से गहने और लाइसेंसी हथियार चोरी
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरTue, 18 Jul 2017 01:10 AM
ऐप पर पढ़ें

चोरों ने उत्तराखंड के पूर्व राज्यमंत्री मौलाना मसूद मदनी के बंद घर में घुसकर लाइसेंसी बंदूक, पिस्टल, अंग्रेजी शासन के चांदी के सिक्के, 50 हजार रुपये सहित लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पूर्व राज्यमंत्री की तहरीर पर पुलिस ने दो को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उत्तराखंड के पूर्व राज्यमंत्री मौलाना मसूद मदनी का तल्हेड़ी चुंगी पर घर है। मौलाना मसूद के मुताबिक वे 6 जुलाई से परिवार सहित लखनऊ गए हुए थे। उन्होंने इसी घर में एक हिस्सा एक कबाड़ी को किराए पर दिया हुआ है। उसी पर घर की जिम्मेदारी सौंप गए थे। रविवार रात चोरों ने बंद मकान के कमरे की इलेक्ट्रॉनिक तिजोरी तोड़कर उसमें रखी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक, पिस्टल और 50 हजार रुपये सहित सोने-चांदी के जेवरात तथा अंग्रेजी शासन के चांदी के सिक्के चोरी कर लिए। सोमवार सुबह लौटकर आए तो इलेक्ट्रानिक तिजोरी टूटी देखकर उनके होश उड़ गए। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। मसूद मदनी ने मोहल्ला बैरून कोटला के दो युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। सीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर नसीर और इमरान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें