ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरमोबाइल चोरी के शक में अपने ही बच्चों के साथ बर्बरता, पड़ोसियों ने बचाया

मोबाइल चोरी के शक में अपने ही बच्चों के साथ बर्बरता, पड़ोसियों ने बचाया

कुतुबशेर थाना क्षेत्र के गांव मानकमऊ नया बांस में शनिवार रात पिता ने दो मासूमों पर बर्बरता दिखाई। सो रहे दो मासूमों को जगाकर मोबाइल चोरी के शक में बांधकर तारों से बुरी तरह पिटाई कर दी। बच्चों को...

मोबाइल चोरी के शक में अपने ही बच्चों के साथ बर्बरता, पड़ोसियों ने बचाया
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरSun, 16 Jul 2017 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

कुतुबशेर थाना क्षेत्र के गांव मानकमऊ नया बांस में शनिवार रात पिता ने दो मासूमों पर बर्बरता दिखाई। सो रहे दो मासूमों को जगाकर मोबाइल चोरी के शक में बांधकर तारों से बुरी तरह पिटाई कर दी। बच्चों को पिटता देख उन्हें बचाने के बजाए मां मौके से निकल गई। मासूमों की चीखें सुनकर आसपास के लोगों ने उन्हें बचाया। आरोपी उनसे भी भिड़ गया। लोगों ने आरोपी की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। मानकमऊ नया बांस में शनिवार रात एक पिता की बर्बरता देखने को मिली। गांव निवासी नफीस अपनी पत्नी और दो बेटों एक छह वर्ष और दूसरा चार वर्ष के साथ रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाल ही में घर से नफीस का मोबाइल चोरी हो गया था। शनिवार रात को नफीस शराब के घर लौटा और मोबाइल चोरी के शक में बच्चों को जगाकर उनकी पिटाई करने लगा। रात करीब ढाई बजे नफीस के घर से बच्चों की चीखें सुनाई दी। अनहोनी की आशंका में पड़ोसी नफीस के घर पहुंचे। नजारा देख लोग सकते में रह गए। नफीस अपने दोनों बेटों को बांधकर बिजली के तार से बुरी तरह पीट रहा था। लोगों ने बमुश्किल बच्चों को नफीस से छुड़ाया। पिटाई के कारण बच्चे बेहोशी की हालत में पहुंच गए। नफीस बच्चों को छुड़ाने पहुंचे लोगों के साथ भी गाली-गलौच करने लगा। इस पर लोगों ने नफीस की पिटाई कर दी और पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने नफीस को हिरासत में ले लिया और बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, कुतुबशेर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया है। बच्चों को पिटता छोड़ निकल गई मां पिता मासूमों पर कहर बरपाता रहा और मां बच्चों को बचाने के बजाए वहां से निकल गई। लोगों ने बताया कि नफीस पर हैवानियत इतनी हावी थी कि बच्चों के शरीर पर तारों के दर्जनों निशान पड़ गए। मासूमों को पिटता छोड़ उनकी मां कहीं चली गई। रविवार तक भी वह वापस नहीं आई। कुछ लोगों ने बताया कि बच्चों को बचाने के दौरान नफीस ने अपनी पत्नी को भी मारा था। खुद को बचाने के लिए महिला वहां से निकल गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें