ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरसहारनपुर, बागपत में बदमाशों का तांडव, पुलिस के खिलाफ गुस्सा फूटा

सहारनपुर, बागपत में बदमाशों का तांडव, पुलिस के खिलाफ गुस्सा फूटा

सहारनपुर और बागपत में शनिवार रात बदमाशों ने दो जगह जमकर लूटपाट की। परिवारों को बंधक बनाकर माल, जेवर लूट लिए और विरोध पर सबको गोली मारने की धमकी दी। सहारनपुर में डकैतों ने सर्राफ की बेटी के नाखून भी...

सहारनपुर, बागपत में बदमाशों का तांडव, पुलिस के खिलाफ गुस्सा फूटा
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरSat, 19 Aug 2017 12:42 PM
ऐप पर पढ़ें

सहारनपुर और बागपत में शनिवार रात बदमाशों ने दो जगह जमकर लूटपाट की। परिवारों को बंधक बनाकर माल, जेवर लूट लिए और विरोध पर सबको गोली मारने की धमकी दी। सहारनपुर में डकैतों ने सर्राफ की बेटी के नाखून भी उखाड दिए। बागपत में लाखों की डकैती की सूचना थाने दिए जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो गांववालों में गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। सहारनपुर देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव टपरी में मैन रोड पर सर्राफ अनिल वर्मा का मकान व दुकान एक साथ ही है। शुक्रवार रात करीब दो बजे आठ-दस बदमाश मकान के पीछे के खाली पड़े प्लाट से होते हुए छत के रास्ते से घर में घुस गये। घर में घुसते ही बदमाशों ने अनिल वर्मा के बेट और दो बेटियों को बंधक बना दिया। इसके बाद उपर के कमरे में सो रहे सर्राफ अनिल वर्मा और उसकी पत्नी सुमन के भी हथियारों के दम पर बंधक बना लिया। जिसके बाद बदमाशों ने घर में लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों ने तीन घंटे तक घर में जमकर लूटपाट की। यही नहीं विरोध करने केपर बदमाशों ने अनिल वर्मा और बेटी नेहा के साथ मारपीट भी की। बदमाशों ने प्लास से नेहा का नाखून पकड़ कर तोड़ दिया और अनिल वर्मा के मूंह में पिस्टल डालकर जान से मारने की धमकी दी। करीब पांच बजे बड़े आराम से बदमाश लूटपाट कर परिवार को एक कमरे में बंद कर मौके से फरार हो गये। बदमाशों के फरार होने के बाद परिवार के सदस्यों ने बंधन मुक्त होकर शोर मचाया तो पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज शेखपपुरा चौकी मौके पर पहुंचे। लेकिन इंस्पेक्टर मौके पर नहीं पहुंचे और न ही उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी। करीब 8 बजे एसएसपी को इसकी सूचना दी गई तो उन्होंने कोतवाल से जानकारी की। जिसके बाद देहात कोतवाल पीएल सिंह मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी भी अपनी टीम केसाथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। उधर, बागपत में बालेनी थाना क्षेत्र के हरियाखेड़ा गांव में शुक्रवार देर रात एक दर्जन से ज्यादा सशस्त्र बदमाशो ने हथियारों के बाल पर किसान के घर पर धावा बोल दिया। परिवार को बंधक बनाकर लाखेां की संपत्ति लूट ली। वारदात के बाद डकैत आसानी से फरार हो गए। गांववालों ने तुरंत ही डकैती सूचना थाने दी मगर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इससे गुस्साए गांववालों ने थाने पहुंचकर हंगामा और प्रदर्शन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें