ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरबिना लाइसेंस के चलते पकड़े दो मेडिकल स्टोर, एक गिरफ्तार

बिना लाइसेंस के चलते पकड़े दो मेडिकल स्टोर, एक गिरफ्तार

पुलिस, प्रशासन और औषधि विभाग के अधिकारियों ने छापामार दो मेडिकल बिना लाइसेंस के चलते हुए पकड़ लिए। अफसरों को देख एक मेडिकल संचालक फरार हो गया। जबकि, दूसरे को पुलिस ने दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान गांव...

बिना लाइसेंस के चलते पकड़े दो मेडिकल स्टोर, एक गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरTue, 26 Sep 2017 06:49 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस, प्रशासन और औषधि विभाग के अधिकारियों ने छापामार दो मेडिकल बिना लाइसेंस के चलते हुए पकड़ लिए। अफसरों को देख एक मेडिकल संचालक फरार हो गया। जबकि, दूसरे को पुलिस ने दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान गांव के लोग एकत्र हो गए और जमकर हंगामा किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें लाठी फटकार कर शांत कर दिया। जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी को शिकायत मिली थी कि गंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नानकार में दो मेडिकल बिना लाइसेंस के चल रहे हैं। डीएम ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए। सिटी मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश के नेतृत्व में खाद्य विभाग और भारी पुलिस बल के साथ टीम भेजी गई। अफसरों ने दोनो मेडिकलों पर एक साथ छापा मारा, ताकि आरोपी फरार न हो सकें। हालांकि, एक आरोपी महबूब अली फरार होने में कामयाब रहा। जबकि, मोहम्मद आलिम को पुलिस ने दबोच लिया। कार्रवाई शुरू होते ही गांव के लोग मौके पर एकत्र हो गए। उन्होंने विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीण उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। वे आरोपी को छुड़ाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें लाठी फटकार कर खदेड़ दिया। ड्रग इंस्पेक्टर अनुरोध कुमार ने मेडिकल में दवाओं की जांच-पड़ताल की। सभी दवाओं को एकत्र कर कब्जे में कर लिया और सील कर पुलिस को सौंप दिया गया। दोनो मेडिकलों की दवाओं को गंज कोतवाली ले आया गया। बताया जाता है कि काफी दिनों से बिना लाईसेंस के मेडिकल चल रहे थे। इतना ही नहीं, आरोपी मरीजों का इलाज भी करते थे। कार्रवाई के दौरान काफी देर तक हंगामा होता रहा और लोग जमा रहे। मुरादाबाद और अमरोहा से बुलाए अधिकारी रामपुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग कई रोज से कार्रवाई की तैयारी कर रहा था। एक ही गांव में दो मेडिकल बिना लाइसेंस के चलने की जानकारी थी। इसलिए दोनो ही जगह एक साथ छापा मारा जाना था, वरना एक स्थान पर कार्रवाई होती देख दूसरा फरार हो जाता। इसलिए औषधि विभाग ने मुरादाबाद से ड्रग इंस्पेक्टर नरेश मोहन और अमरोहा से ड्रग इंस्पेक्टर पीयूष शर्मा को भी बुलवा लिया था। अफसरों की दो टीमें बनाई गईं और दोनों मेडिकलों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की गई। फिर भी मौका पाकर एक आरोपी फरार हो गया। जिले भर में चलेगा अभियान रामपुर। नकली दवा की बिक्री और बिना लाइसेंस मेडिकल चलाने वालों के खिलाफ जनपद में अभियान शुरू किया जाएगा। इसकी तैयारी की जा रही है। जल्द ही छापामार कार्रवाई की जाएगी। बिना लाइसेंस के मेडिकल चलाने की शिकायत मिली थी, जिस पर मंगलवार को कार्रवाई की गई। दोनो मेडिकलों की दवाएं सील कर पुलिस को सौंप दी गई हैं। एक आरोपी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा फरार हो गया है। अनुरोध कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें