ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुररामपुर शहर में भूमि विवाद में चाकूबाजी और पथराव, तीन घायल

रामपुर शहर में भूमि विवाद में चाकूबाजी और पथराव, तीन घायल

शहर कोतवाली क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर पुलिस की मौजूदगी में ही मारपीट और चाकूबाजी हो गई। दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया और धारदार हथियारों से वार किया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए।...

रामपुर शहर में भूमि विवाद में चाकूबाजी और पथराव, तीन घायल
Center,MoradabadMon, 22 May 2017 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर कोतवाली क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर पुलिस की मौजूदगी में ही मारपीट और चाकूबाजी हो गई। दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया और धारदार हथियारों से वार किया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भाग खड़े हुए। शहर के मुहल्ला मठवाला कब्रिस्तान में अफसर अली एक प्लाट पर निर्माण करा रहा है। मुहल्ले के ही मुन्नू पुत्र गुच्छन ने इसकी शिकायत नगर पालिका से की थी। उसका आरोप है कि जिस जगह पर निर्माण कार्य हो रहा है वह नगर पालिका की है। इसकी जांच के लिए सोमवार को नगर पालिका की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गई। जगह की नपत कर जांच की गई, लेकिन फिलहाल टीम ने कुछ नहीं बताया। इसी दौरान दोनो पक्ष आमने-सामने आ गए और बहस हो गई। पालिका और पुलिस की टीम वहां से चल दी। टीम कुछ ही कदम आगे बढ़ पाई थी कि दोनो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। एक दूसरे पर हमला बोल दिया। कई लोगों के हाथ में चाकू एवं अन्य धारदार हथियार थे। शोर-शराबा सुनकर पुलिस और पालिका की टीम भी लौट आई। पुलिस ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक एक ओर से अफसर अली, उसका भांजा शाहवाज और दूसरे पक्ष से मुन्नू घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। मारपीट और चाकूबाजी से मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने डर से इधर-उधर दौड़ लगा दी। प्रभारी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार शुक्ला भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। कई रोज से चल रहा था विवाद रामपुर। निर्माण कार्य को लेकर विवाद काफी रोज से चल रहा था। पहले भी इसकी शिकायत नगर पालिका से की गई थी। तब भी टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन कोई निर्णय नहीं हो सका था। निर्माण करा रहा पक्ष जगह को अपना बता रहा है, जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि जगह पालिका की है। फिल्मी अंदाज में हुआ हमला रामपुर। झगड़े की तैयारी पहले से ही थी। दोनो पक्ष झगड़ा करने को लेकर तैयार थे। इसीलिए पुलिस और पालिका की टीम के हटते ही हमला कर दिया। मारपीट कर रहे लोग पुलिस के सामने भी नहीं चूके। एक व्यक्ति को दूसरे पक्ष ने घेर लिया और जमीन पर गिराकर चाकू मारे। पुलिस के आते आरोपी खिसक लिए, लेकिन अस्पताल ले जाने के लिए कोई साधन नहीं था। इसलिए घायल का रिश्तेदार गोदी में लेकर ही उसे अस्पताल की ओर भागा। मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। जमीन की भी पैमाइश कराई जाएगी। -दिनेश कुमार शुक्ला, प्रभारी पुलिस अधीक्षक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें