ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुररामपुर में सर्राफा बाजार बंद, धरने पर बैठे कारोबारी

रामपुर में सर्राफा बाजार बंद, धरने पर बैठे कारोबारी

सर्राफा बाजार बंद कर कारोबारियों ने करीब डेढ़ घंटे तक जच्चा बच्चा सेंटर पर धरना देकर जाम लगा दिया। रविवार को सुरक्षा को लेकर सर्राफा कारोबारियों में उबाल रहा। सर्राफा कारोबारियों को एसडीएम ने सुरक्षा...

रामपुर में सर्राफा बाजार बंद, धरने पर बैठे कारोबारी
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरSun, 20 Aug 2017 06:38 PM
ऐप पर पढ़ें

सर्राफा बाजार बंद कर कारोबारियों ने करीब डेढ़ घंटे तक जच्चा बच्चा सेंटर पर धरना देकर जाम लगा दिया। रविवार को सुरक्षा को लेकर सर्राफा कारोबारियों में उबाल रहा। सर्राफा कारोबारियों को एसडीएम ने सुरक्षा का भरोसा दिया। इसके बाद व्यापारियों का धरना समाप्त हुआ। जाम से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर में बिजली अफसरों द्वारा चेकिंग के दौरान शहर के मोहल्ला खटकान शाहबाद गेट पर खालिद खां की मौत के बाद हुए बवाल से क्षुब्ध सर्राफा कारोबारियों ने रविवार की सुबह सर्राफा बाजार नहीं खोला। व्यापारी जच्चा-बच्चा सेंटर पर पहुंचकर धरने पर बैठ गए। सर्राफा कारोबारी करीब डेढ़ घंटे धरने पर बैठे रहे। जिसके चलते किला गेट, मिस्टन गंज और सर्राफा बाजार की ओर से आने वाला ट्रैफिक रुकने के कारण जाम लग गया। लोगों ने गलियों में से निकलना चाहा लेकिन, ई रिक्शाओं के गलियों में आमने-सामने से आने पर जाम की स्थिति और विकराल हो गई। धरने पर बैठे सर्राफा कारोबारी अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे मौके पर पहुंचे एसडीएम को साहूकारा सर्राफा कमेटी की ओर से ज्ञापन दिया गया। एम को सम्बोधित ज्ञापन में कहा गया है कि शनिवार को अपराह्न करीब 2 बजे सौ-डेढ़ सौ लोगों की भीड़ जिनके हाथों में लाठी,डंडे, लोहे की रॉड एवं अवैध असलहे थे। उन्होंने सर्राफा बाजार पर धावा बोलकर मारपीट एवं लूटपाट की। एक दुकानदार से चेन व अन्य दुकानदारों से भी सामान लूटा गया। व्यापारियों ने मांगा सुरक्षा का आश्वासन शनिवार की घटना से दहशतजदा सर्राफा कारोबारी स्वयं को असुरक्षित एवं असहाय महसूस कर रहे हैं। मांग है कि सर्राफा बाजार में क्लोज सर्किट कैमरे लगवाए जाएं ताकि, असामाजिक तत्वों की पहचान में प्रशासन को सहायता मिल सके। इसके अलावा पुलिस की दिन में दो बार गश्त कराए जाने की भी मांग की गई है। ज्ञापन पर विनोद कुमार के हस्ताक्षर हैं। एसडीएम द्वारा सर्राफा कारोबारियों को सुरक्षा का आश्वासन दिए जाने के बाद कारोबारियों ने सर्राफा बाजार के ताले खोले।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें