ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुर भीड़ ने सर्राफा बाजार में की लूटपाट और मारपीट

भीड़ ने सर्राफा बाजार में की लूटपाट और मारपीट

सर्राफा बाजार में भीड़ ने दुकानदारों से मारपीट और लूटपाट की। किसी के जेवर लूट लिए तो किसी से मोबाइल छीन लिया, जिससे दहशत फैल गई। मामले की तहरीर सर्राफा कारोबारियों ने पुलिस अधीक्षक को दी है। शहर के...


भीड़ ने सर्राफा बाजार में की लूटपाट और मारपीट
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरSat, 19 Aug 2017 11:57 PM
ऐप पर पढ़ें

सर्राफा बाजार में भीड़ ने दुकानदारों से मारपीट और लूटपाट की। किसी के जेवर लूट लिए तो किसी से मोबाइल छीन लिया, जिससे दहशत फैल गई। मामले की तहरीर सर्राफा कारोबारियों ने पुलिस अधीक्षक को दी है। शहर के मुहल्ला खटकान से शुरू हुआ बवाल सर्राफा बाजार तक पहुंच गया। सौ दो सौ लोगों की भीड़ बाजार बंद कराते हुए सर्राफा बाजार पहुंच गई। वहां भी बाजार बंद कराने के नाम पर हंगामा किया। कई दुकानों में लूटपाट की गई। संजय गुप्ता, मुकुल रस्तोगी, आशीष रस्तोगी सचिन अग्रवाल आदि कि दुकानों से सामान छीन लिया गया, जिसकी तहरीर पुलिस अधीक्षक को दी गई है। इसमें कहा है कि भूकन लाल से लोगों ने मोबाइल भी छीन लिया, जिसकी दुकान कमला मार्केट में है। बाद में पहुंची पुलिस और अधिकारियों ने भी बिखरा हुआ सामान देखा है। इस पर कार्रवाई की जाए। तहरीर में विनोद कुमार गप्पल, चन्द्रप्रकाश, अंशुल रस्तोगी, डब्बू रस्तोगी, निशांत, मुकुल रस्तोगी, संजय गुप्ता लालू गुप्ता आदि शामिल रहे। मुस्लिमों को निशाना बना रहा बिजली विभाग: आजम रामपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने कहा है कि बिजली विभाग खासकर मुसलमानों को निशाना बना रहा है। शनिवार को हुई मौता और बवाल इसी साजिश का नतीजा है। आजम खां ने जारी बयान में कहा है कि मुस्लिम बस्ती बिजली विभाग के निशाने पर हैं। मुस्लिम मुहल्लों को लूट का सामान बनाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान जिस भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह अपमानजनक है। मुसलमानों को परेशान किया जा रहा है और उन पर जुल्म किया जा रहा है। शनिवार को हुई घटना इसी का सबब है। अगर इस उत्पीड़न पर रोक नहीं लगी तो हालात और भी बदतर होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें