ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुररामपुर बिजली बवाल: पुलिस ने 200 लोगों पर दर्ज किया मुकदमा

रामपुर बिजली बवाल: पुलिस ने 200 लोगों पर दर्ज किया मुकदमा

शहर में बीते शनिवार को बिजली को लेकर हुए बवाल में पुलिस ने अपनी तरफ से भी रिपोर्ट दर्ज की है। शहर और गंज कोतवाल ने 215 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें 31 लोगों को नामजद किया गया है।...

रामपुर बिजली बवाल: पुलिस ने 200 लोगों पर दर्ज किया मुकदमा
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरTue, 22 Aug 2017 12:12 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर में बीते शनिवार को बिजली को लेकर हुए बवाल में पुलिस ने अपनी तरफ से भी रिपोर्ट दर्ज की है। शहर और गंज कोतवाल ने 215 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें 31 लोगों को नामजद किया गया है। आरोपियों पर दर्जनभर धाराएं लगाई गई हैं। शनिवार को बिजली विभाग शहर में चेकिंग अभियान चला रहा था। मुहल्ला खटकान में विभाग के आला अधिकारी अपने सामने चेकिंग करा रहे थे। इसी दौरान व्यापारी खालिद खां से कहासुनी हो गई थी, जिन्हें हार्टअटैक आ गया था। अस्पताल ले जाने को एंबुलेंस बुलाई गई थी, लेकिन रास्ते में बिजली अफसरों की कारें खड़ी थीं। इसलिए देर होने से व्यापारी की हालत बिगड़ गई थी और रास्ते में मौत हो गई थी, जिसके बाद भीड़ ने बिजली अधिकारियों को घेरकर पीटा था। शहर में बवाल कर दिया था। बाजार बंद करा दिए थे और तोड़फोड़ कर दी थी। इस मामले में मृतक की पत्नी की ओर से पांच बिजली अफसरों समेत कुछ अज्ञात कर्मियों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रविवार को जेई जफर इकबाल की ओर से 20 लोगों को नामजद किया गया था। अब पुलिस ने भी इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की हैं। शहर कोतवाल मनोज कुमार की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में 32 लोगों को नामजद किया गया है, जबकि 150 लोगों को अज्ञात दर्शाया गया है। गंज कोतवाल सुनील कुमार वर्मा की ओर से कराई गई रिपोर्ट में 20 लोगों को नामजद किया गया है और 15 लोगों को अज्ञात दर्शाया गया है। पुलिस की ओर से 215 के खिलाफ रिपोर्ट कराई गई है, जिन पर शहर में बवाल, मारपीट, सरकारी काम में बाधा आदि का मामला दर्ज किया गया है। जेई की ओर से दर्ज रिपोर्ट में नामजद आरोपी मंजूर हसन, रियासत, अली, अब्दुल्ला, हुमेश, शाहनवाज, शानू, सईद, अनीस, हनीफ, फूल साहब, वसीम, सलामत, इमरान, महफूज, नदीम, अजीम, पप्पू, रुस्तम, मकसूद, शन्नू, सिम्मी, मोईन, ईशान, भूरा, शन्नू काला। गंज कोतवाल की ओर नामजद आरोपी महफूज, वसीम, मोईन, फूल साहब, सिम्मी, इस्लाम, शावेज, बाबर, जुबैर, मंसूर हसन, फिरासत, शाहनवाज, रईस, आकिल, रफी खां, हमजा, अब्दुल्ला, अली, बबलू, वकार। शहर कोतवाल द्वारा नामजद आरोपी महफूज, वसीम, मोईन, फूल साहब, सिम्मी, इस्लाम, बबलू, मंसूर हसन, अकरम, शावेज, बाबर, रफी खां, जुबैर, अली, हमजा, अब्दुल्ला, सईद, हफीज, अनीस, शाहनवाज, वकार, रईस, मुजम्मिल, शाहिर, सूखा, रुस्तक, मोईन, मीनू, जुनैद, मुन्ना, इकबाल, जीशान। ये लगी धाराएं आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 332, 353, 336, 307, 504, 506, 34, 7 क्रिमनल लॉ अमेंटमेंड एक्ट। शहर में जिस तरह बवाल कर दहशत का माहौल पैदा किया गया और सरकारी कार्य में बाधा डाली गई है, उसके दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। शहर और गंज कोतवाली में पुलिस की ओर से भी अब रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।-डा. विपिन ताडा, एसपी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें