ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरभूमि विवाद को लेकर गैंगरेप में दर्ज कराया मुकदमा, छह लोग गए जेल

भूमि विवाद को लेकर गैंगरेप में दर्ज कराया मुकदमा, छह लोग गए जेल

रेप और गैंग रेप जैसे संगीन अपराध अब दूसरों का फंसाने का जरिया बनते जा रहे हैं। कोतवाली में एक ऐसा ही मामला पकड़ में आया है। जिसमें विवाद जमीन को लेकर था लेकिन, गैंगरेप के आरोप में फंसाने के लिए मुकदमा...

भूमि विवाद को लेकर गैंगरेप में दर्ज कराया मुकदमा, छह लोग गए जेल
Center,MoradabadSat, 27 May 2017 12:37 AM
ऐप पर पढ़ें

रेप और गैंग रेप जैसे संगीन अपराध अब दूसरों का फंसाने का जरिया बनते जा रहे हैं। कोतवाली में एक ऐसा ही मामला पकड़ में आया है। जिसमें विवाद जमीन को लेकर था लेकिन, गैंगरेप के आरोप में फंसाने के लिए मुकदमा दर्ज करा दिया। हकीकत से पर्दा हटाते हुए पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गुरुवार की शाम डायल-100 पर सूचना दी गई कि अहरो रोड पर ही स्थित आरक्षित डंडिया वन क्षेत्र में करीब एक किमी. अंदर एक महिला से गैंगरेप किया गया है, जिसे बदहवास हालत में छोड़कर कार सवार फरार हो गए हैं। महिला बरेली जनपद के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लखा गुलड़िया की रहने वाली एक विवाहिता है जो अपने परिवार के साथ मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में किराए पर रह रहती है। सूचना से हड़कम्प मच गया। महिला को कोतवाली लाकर उसकी तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सीओ राहुल कुमार ने कोतवाली पहुंचकर महिला से पूछताछ की। रात में ही एसपी विपिन टाडा भी कोतवाली पहुंच गए और पूछताछ की। पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि जमीनी विवाद को नया रंग देने के लिए गैंगरेप का मामला बनाया गया है। कोतवाल अजय कुमार ने बताया कि आठ आरोपियों में से रात में ही गिरफ्तार किए गए छह लोगों का सवेरे चालान कर दिया गया है। इनमें गैंगरेप की सूचना देने वाले नगरीय वार्ड टाण्डा हुरमतनगर निवासी नबी हसन, मौ.मुस्लिम, सगीर अहमद व रुस्तम, अमीर अहमद खां और मिलक के गांव परतापुर निवासी सत्यपाल यादव शामिल हैं। मुख्य आरोपी-मुंडिया कलां गांव के रहने वाले वाजिद हुसैन व उसका पुत्र जावेद हुसैन अभी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। वोटर कार्ड है पुलिस दावे का आधार गैंगरेप को ‘प्लांट बताने का पुलिस का पूरा आधार एक वोटर आईडी कार्ड पर टिका है। इसका महिला द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कोई जिक्र नहीं है। कोतवाल अजय कुमार ने बताया कि कथित गैंगरेप पीड़िता ने उसे मौके पर पड़ा मिला एक वोटर आईकार्ड पुलिस को दिखाया। यह दूसरे मुकदमे के वादी अकरम का था। पुलिस ने रात में ही जब अकरम से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। जेल जाएंगे झूठे मुकदमे दर्ज कराने वाले: एसपी एसपी डा. विपिन टाडा ने बताया कि गुरुवार को जिलेभर में रेप और गैंगरेप के 12 मामले दर्ज हुए। दस दिन में ऐसे 50 मामले दर्ज हुए हैं। जिनकी गंभीरता के साथ जांच कराई जा रही है। बिलासपुर में विवाद जमीन को लेकर था लेकिन, गैंगरेप में फंसाने के लिए झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया, पुलिस ने छह आरोपियों को जेल भेज दिया है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। जिसने भी झूठा मुकदमा दर्ज कराया, वे जेल जाएंगे। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें