ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरशाहबाद में उपायुक्त ने मारा छापा, राशन दुकान सील

शाहबाद में उपायुक्त ने मारा छापा, राशन दुकान सील

गुरुवार को उप आयुक्त खाद्य ने शाहबाद नगर में छापामारी कर एक दुकान को सील कर दिया। जबकि दो दुकानों को नोटिस जारी किया गया है। वह पॉस वितरण प्रणाली के तहत जीरो ट्रांजेक्शन की जांच के लिए आए थे, लेकिन...

शाहबाद में उपायुक्त ने मारा छापा, राशन दुकान सील
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरThu, 20 Jul 2017 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को उप आयुक्त खाद्य ने शाहबाद नगर में छापामारी कर एक दुकान को सील कर दिया। जबकि दो दुकानों को नोटिस जारी किया गया है। वह पॉस वितरण प्रणाली के तहत जीरो ट्रांजेक्शन की जांच के लिए आए थे, लेकिन अन्य कमियां भी पकड़ में आ गईं। जिस पर कार्रवाई की गई है। छापे के दौरान क्षेत्रभर के कोटेदारों में हड़कम्प की स्थिति रही। सरकार ने राशन विरतण के लिए बायोमैट्रिक्स(पॉस) प्रणाली लागू कर दी है। लेकिन शाहबाद में इस पर अमल नहीं हो रहा है। कई दुकानों के वितरण का ट्रांजेक्शन जीरो है। जिस पर गुरुवार को खाद्य उपायुक्त विनय कुमार सिंह ने टीम के साथ शाहबाद में जांच की। जिसमें अन्य कमियां भी पकड़ में आ गईं। नगर में मोहल्ला फर्राशान के डीलर अजय कुमार गुप्ता की दुकान की जांच की। यहां डीलर ने बताया कि मशीन खराब है, इस पर उपायुक्त ने सप्लाई इंस्पेक्टर धर्मपाल की फटकार लगाई। जिलेदारान के डीलर हाकिम सिंह की दुकान बंद मिली, लेकिन जांच में मिला कि वह बाकायदा वितरण करने के बाद बच्चे को दवा दिलाने गए हैं। इसके बाद वह हकीमान के डीलर नत्थू सिंह की दुकान पर पहुंचे तो दुकान बंद थी। इस पर उन्होंने इस अंदेशे के कारण कि उनके आने की सूचना पर दुकान बंद की गई है, दुकान सील कर दी। किसी भी दुकान के बाहर सरकार की ओर से तय बोर्ड भी नहीं मिले। इस पर तीनों दुकान को नोटिस भी जारी किए गए। उपयुक्त ने बताया कि नत्थू की दुकान के स्टॉक की भी जांच कराई जाएगी। कमी पर कड़ी कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें