ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाजनसंख्या नियंत्रण सिर्फ महिलाओं की जिम्मेदारी नहीं

जनसंख्या नियंत्रण सिर्फ महिलाओं की जिम्मेदारी नहीं

जनसंख्या नियंत्रित करना महज महिलाओं की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह महिला-पुरुष दोनों की संयुक्त जिम्मेदारी है। ऐसे में पुरुषों को भी आगे बढ़कर परिवार नियोजन के संसाधनों को अपनाना होगा। यह बातें सीडीओ...

जनसंख्या नियंत्रण सिर्फ महिलाओं की जिम्मेदारी नहीं
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 22 Jul 2017 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

जनसंख्या नियंत्रित करना महज महिलाओं की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह महिला-पुरुष दोनों की संयुक्त जिम्मेदारी है। ऐसे में पुरुषों को भी आगे बढ़कर परिवार नियोजन के संसाधनों को अपनाना होगा। यह बातें सीडीओ राजकमल यादव ने शनिवार को हादी हाल में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि कहीं। कार्यशाला की शुरुआत सीडीओ ने दीप प्रज्जवलित कर की। इसके बाद सीएमओ डॉ. यूके पांडेय ने कार्यशाला के उद्देश्य व पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एम नारायण ने विश्व की जनसंख्या का समानुपातिक लेखा जोखा रखते हुए कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे सभी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से अपील किया कि वह जनसंख्या नियंत्रण में सहयोग करें। वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डा. नीलिमा सोनकर ने बताया कि बच्चों में तीन से चार वर्ष का अंतर जरूर रखें, इससे जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ रहेंगे। सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने कहा कि जनसंख्या को लेकर भविष्य में होने वाली भयावह स्थिति से निपटने के लिए हम सब को मिलकर अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन करना होगा। वित्तीय वर्ष 2016-17 में नसबंदी कराने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवा प्रदाताओं को स्वास्थ्य विभाग की ओर से शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। हिमायत उल्ला ऊर्फ बन्ने ने कहा कि समाज में प्रचलित सभी मान्यताओं को भुलाकर जनसंया स्थिर रखने में मुस्लिम समाज को सहयोग करना होगा। कार्यशाला के अंत में परिवार कल्याण के विभिन्न संशाधनों के बारे में विस्तार से बताया गया। अपर मुख्य चिकित्सार अधिकारी डा. एम नारायण ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया और कार्यशाला समापन की घोषणा की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें