ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाबैंक मैनेजर समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट

बैंक मैनेजर समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट

फर्जी ऋण स्वीकृत कर ट्रैक्टर एजेंसी के खाते में पैसा ट्रांसफर करने पर पुलिस ने बैंक मैनेजर समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। कुंडा क्षेत्र के टिकरिया बुजुर्ग गांव के...

बैंक मैनेजर समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 18 Aug 2017 12:35 AM
ऐप पर पढ़ें

फर्जी ऋण स्वीकृत कर ट्रैक्टर एजेंसी के खाते में पैसा ट्रांसफर करने पर पुलिस ने बैंक मैनेजर समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। कुंडा क्षेत्र के टिकरिया बुजुर्ग गांव के रहने वाले संतोष सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि इलाहाबाद बैंक के मैनेजर आलोक कुमार ने उसकी पत्नी सुनीता देवी के नाम फर्जी पत्रावली तैयार कर ऋण स्वीकृत कर दिया। ऋण खाते से चार लाख रुपये आदर्श आटोमोबाइल के खाते में ट्रांसफर कर दिया। उसके खाते से पैसा निकलने की जानकारी हुई और छानबीन की तो इस बात का खुलासा हुआ। बैंक मैनेजर से शिकायत की तो पहले दौड़ाते रहे फिर बाद में ऋण सही होने की बात कही। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने बैंक मैनेजर आलोक कुमार, बाबाराज सिंह, प्रदीप कुमार, धीरेन्द्र कुमार के खिलाफ धारा 419/420/467/468/471 आईपीसी के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें