ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडायहां तो पाइप लाइन से नहीं सिलेंडर से दी जाती है ऑक्सीजन

यहां तो पाइप लाइन से नहीं सिलेंडर से दी जाती है ऑक्सीजन

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज सरीखी घटना की पुनरावृत्ति बेल्हा के जिला अस्पताल में भी हो सकती है। कारण यहां मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए वार्डों में लगाई गई पाइप लाइन से आज तक...

यहां तो पाइप लाइन से नहीं सिलेंडर से दी जाती है ऑक्सीजन
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 12 Aug 2017 11:58 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज सरीखी घटना की पुनरावृत्ति बेल्हा के जिला अस्पताल में भी हो सकती है। कारण यहां मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए वार्डों में लगाई गई पाइप लाइन से आज तक आपूर्ति नहीं की जा सकी। पाइप अब खराब भी होने लगे हैं। जिला अस्पताल की इमरजेंसी से लेकर विभिन्न वार्डों में भर्ती होने वाले मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन देने के लिए तीन वर्ष पूर्व लाखों रुपये खर्च कर पाइप लगाए गए। बावजूद इसके आज तक जिला अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति सिलेंडर से ही की जा रही है। इमरजेंसी वाले मरीज आने के बाद फार्मासिस्ट से लेकर वार्ड ब्वॉय तक सिलेंडर तलाशने लगते हैं। इससे मरीजों को तत्काल राहत देने की शासन की योजना पूरी होती नहीं दिख रही है। हालांकि पाइप लाइन से ऑक्सीजन आपूर्ति नहीं किए जाने की शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधियों, मंत्रियों से लेकर शासन तक की गई लेकिन कोई सुधार नहीं हो सका। विभिन्न वार्डों में लगाई गई ऑक्सीजन पाइप लाइन अब कई स्थानों पर खराब हो चुकी है। आपूर्ति नहीं होने के कारण वह कई स्थानों पर ब्रेक हो चुकी है। यदि अब इसे चालू करना हो तो पहले इसकी रिपेयरिंग करनी होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें